स्क्रैप के नाम पर सिगरेट आयात की, कंटेनर सीज

सेंट्रल जीएसटी विभाग की एंटी एविजन विग की टीम ने सिगरेट आयात किए गए एक कंटेनर को साहनेवाल के पास पकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:15 AM (IST)
स्क्रैप के नाम पर सिगरेट आयात की, कंटेनर सीज
स्क्रैप के नाम पर सिगरेट आयात की, कंटेनर सीज

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सेंट्रल जीएसटी विभाग की एंटी एविजन विग की टीम ने सिगरेट आयात किए गए एक कंटेनर को साहनेवाल के पास पकड़ा है। विभाग को सूचना मिली थी कि पटियाला की एक फर्म स्टील व स्क्रैप आयात के नाम पर सिगरेट का आयात कर रही है। ऐसा करके राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। टीम ने जब ई वे बिल के आधार पर जांच की तो पाया कि ई वे बिल में स्टील व स्क्रैप दिखाकर सिगरेट आयात की गई है। इसके बाद कंटेनर को सीज कर दिया गया। सभी दस्तावेजों की जांच के बाद पता चलेगा कि यह गोरखधंधा कब से चल रहा है और कितने का चूना अब तक लगाया जा चुका है। कई संबंधित कंपनियां भी शक के दायरे में हैं। उनके बिल भी चेक किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी