शेरपुर से जालंधर बाईपास तक ओल्ड जीटी रोड के किनारे बनेगी ग्रीन बेल्ट

नगर निगम शेरपुर चौक से जालंधर बाईपास तक ओल्ड जीटी रोड के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट बनाने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:50 PM (IST)
शेरपुर से जालंधर बाईपास तक ओल्ड जीटी रोड के किनारे बनेगी ग्रीन बेल्ट
शेरपुर से जालंधर बाईपास तक ओल्ड जीटी रोड के किनारे बनेगी ग्रीन बेल्ट

जागरण संवाददाता, लुधियाना

नगर निगम शेरपुर चौक से जालंधर बाईपास तक ओल्ड जीटी रोड के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट बनाने जा रहा है। कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु व मेयर बलकार सिंह संधू ने वीरवार को ई रिक्शा पर ओल्ड जीटी रोड के दोनों किनारों का जायजा लिया। मेयर व मंत्री ने निगम अधिकारियों को हिदायत दी है कि सड़क के दोनों तरफ जो ग्रीन बेल्ट है, उसे संवारा जाए और जहां ग्रीन बेल्ट बनाने की जरूरत है वहां पर तैयार की जाए।

भारत भूषण आशु ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए अब हरियाली बढ़ानी होगी। राज्य सरकार कई ऐसे कार्यक्रम चला रही है जिससे पर्यावरण की संभाल हो सके। उन्होंने बताया कि शहर में कई सड़कों के किनारे ग्रीन बेल्ट डेवलप करने का प्रोजेक्ट है। इसके अलावा जो ग्रीन बेल्ट बनी हैं उन्हें भी संवारने के आदेश निगम अफसरों को दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी