सरकारी स्कूल रसूलड़ा के बच्चों ने खेलों में जीते पदक

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल रसूलड़ा के दो विद्यार्थियों ने खेलों में दो पदक जीते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:27 PM (IST)
सरकारी स्कूल रसूलड़ा के बच्चों ने खेलों में जीते पदक
सरकारी स्कूल रसूलड़ा के बच्चों ने खेलों में जीते पदक

जागरण संवाददाता, खन्ना :

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल रसूलड़ा के दो विद्यार्थियों ने खेलों में दो पदक जीते हैं। युवराज सिंह ने पटियाला में हुई पंजाब स्टेट बैंच प्रैस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और तनवीर सिंह ने होशियारपुर में हुई आल इंडिया डेड लिफ्ट चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। स्कूल पहुंचने पर विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। मार्केट कमेटी खन्ना के चेयरमैन और गांव के सरपंच गुरदीप सिंह रसूलड़ा ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की मेहनत से रसूलड़ा स्कूल पढ़ाई के साथ खेलों में भी छा रहा है। इस मौके पर ब्लाक समिति सदस्य कुलविन्दर सिंह औजला, पंच जसवीर सिंह घोला, पंच बलवीर सिंह, समाज सेवक अवतार सिंह, अनिल शुक्ला, ़फोरमैन धरम सिंह, मास्टर मलकीत सिंह, प्रिसिपल भूपिन्दर कौर, लेक्चरार मनजीत कौर, जसवंत सिंह, शिगारा सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी