काऊ सेस का फंड गोवंश पर खर्च करने की मांग

विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर समाज को जागरूक करने वाली संस्था व्हीसल ब्लोअर टीम समाज सेवी संस्था हेल्पिग हैंड्स ने गो कल्याण टैक्स (काऊ सेस) के संबंध में भारत नगर चौक पर जागरूकता मुहिम चलाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:17 PM (IST)
काऊ सेस का फंड गोवंश पर खर्च करने की मांग
काऊ सेस का फंड गोवंश पर खर्च करने की मांग

जासं, लुधियाना : विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर समाज को जागरूक करने वाली संस्था व्हीसल ब्लोअर टीम, समाज सेवी संस्था हेल्पिग हैंड्स ने गो कल्याण टैक्स (काऊ सेस) के संबंध में भारत नगर चौक पर जागरूकता मुहिम चलाई। टीम के अध्यक्ष एडवोकेट पवन राजू शर्मा, आरटीआइ एक्टिविस्ट रोहित सभ्रवाल व हेल्पिग हैंड क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण गोयल ने बताया कि सरकार विभिन्न उत्पादों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर काऊ सेस लेती है ताकि गोवंश के लिए आश्रय का प्रबंध किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार के पास इसके तहत 200 करोड़ का फंड है, जिससे कई गोशालाएं बन सकती हैं। इससे एक तो बेसहारा गायों को आश्रय मिलेगा और साथ ही सर्दी के मौसम में धुंध के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं से निजात पाई जा सकती है। इस अवसर पर हेल्पिग हैंड्स क्लब के रमन गोयल, राकेश गुप्ता, वरुण जैन, गोपाल शर्मा, निखिल गोयल, राजेश उप्पल, डा. जगदीप सिंह, अवतार कृष्ण, हर्ष जैन, राजेंद्र जैन,राजीव अरोड़ा, एडवोकेट नरेश गाबा, लुधियाना प्राइड वेलफेयर सोसायटी से अमित अरोड़ा, महादेव सेवा दल से चेतन बवेजा, हरीश शर्मा बाबी, रूल फार विटर क्लब से कुंदन कुमार, एडवोकेट जीके खन्ना विक्रम कुमार मंडी राघव शर्मा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी