Schools Reopen in Punjab: पंजाब के सरकारी स्कूलाें में आज से लौटेगी रौनक, इन गाइलाइंस का करना हाेगा पालन

Schools Reopen in Punjab प्राइवेट स्कूल अभी एक दो दिन बाद पूरी तैयारी के बाद खुलेंगे जबकि सरकारी स्कूलों ने आज आए ही पांचवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को बुला लिया है। स्कूल खोलने आए पहले कई बातों का ध्यान रखना होगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 08:14 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 08:14 AM (IST)
Schools Reopen in Punjab: पंजाब के सरकारी स्कूलाें में आज से लौटेगी रौनक, इन गाइलाइंस का करना हाेगा पालन
स्कूल खुलने के बाद कोरोना संक्रमण रोकने के लिए की गई व्यवस्था। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। Schools Reopen in Punjab: करीब 10 महीने बाद पंजाब के स्कूलों में रौनक लौट जाएगी। सरकार ने वीरवार से स्कूल खोलने का फैसला किया है। प्राइवेट स्कूल अभी एक दो दिन बाद पूरी तैयारी के बाद खुलेंगे जबकि सरकारी स्कूलों ने आज आए ही पांचवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को बुला लिया है। स्कूल खोलने आए पहले कई बातों का ध्यान रखना होगा। सरकार के इस फैसले से अभिभावकाें काे चिंता है कि कहीं बच्चे काेराेना की चपेट में न आ जाएं। हालांकि सरकार ने काेविड-19 के नियमाें का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में अभिभावकों की सहमति से ही खोले जाएंगे प्राइवेट स्कूल, पेरेंट्स को सुरक्षा की चिंता

टीचर्स को कोवा एप्प करना होगा डाउनलोड

-बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे और आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी

-अभिभावकों की लिखित सहमति के साथ ही विद्यार्थी स्कूल आ सकेंगे।

-स्कूल सुबह 10 से 3 बजे तक पांच घंटे चलेंगे।

-एक बैंच पर एक बच्चा यानि शारीरिक दूरी जरूरी। दो बच्चों के बीच 6 फ़ीट की दूरी।

-बिना थर्मल स्क्रीनिंग के एंट्री नहीं।

-स्कूल को रोजाना सैनिटाइज करना होगा।

-कंटेंमेंट और माइक्रो कंटेंनमेंट जोन के विद्यार्थी स्कूल नहीं आ सकेंगे।

किसी बच्चे में लक्षण दिखे तो स्कूल ऑथोरिटी को सेहत विभाग को देनी होगी सूचना।

बच्चों को यह ध्यान रखना होगा

-बिना मास्क के किसी भी बच्चे को स्कूल में एंट्री नहीं मिलेगी। मास्क पूरे दिन पहना अनिवार्य होगा।

- हर बच्चा अपने साथ सेनेटाइजर लेकर स्कूल आएगा।

-पानी की बोतल घर से लेकर आएंगे। स्कूल के गिलास प्रयोग नहीं करेंगे।

- कोई भी बच्चा अपने साथियों से सामान नही मांगेगा और न ही किसी को सामान देगा।

-स्कूल आते समय, घर जाते समय और स्कूल में हर बच्चा शारीरिक दूरी का खयाल रखें।

-सार्वजिक सुविधाओं का न्यूनतम प्रयोग करें और किसी सतह को अनावश्यक छूएगा नहीं।

-बच्चे एक दूसरे के साथ टिफिन व खाना शेयर नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें-पंजाब में कल से खुलेंगे पांचवी से 12वीं तक के स्‍कूल, कैप्‍टन सरकार ने जारी किया आदेश

chat bot
आपका साथी