लुधियाना में जीएमटी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर लगाया, विधायक तलवाड़ ने किया उद्घाटन

लुधियाना के काकोवाल रोड स्थित जीएमटी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य धालीवाल ने लोगों से आग्रह किया की वे अफवाहों पर विश्वास न करें और वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए टीकाकरण करवाए।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 03:19 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 03:19 PM (IST)
लुधियाना में जीएमटी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर लगाया, विधायक तलवाड़ ने किया उद्घाटन
लुधियाना में दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना के काकोवाल रोड स्थित जीएमटी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करने की पहल की। इस मौके पर उद्घाटन करने के लिए लुधियाना पूर्वी विधायक संजय तलवाड़ और स्कूल निर्देशक सरदार गुरइकबाल सिंह थिंद और वार्ड नम्बर 4 पार्षद सुखदेव बावा और विपन विनायक समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने कोविड टीकाकरण और इसके महत्व के बारे में लोगो को जागरूक किया। स्कूल की प्रधानाचार्य धालीवाल ने लोगों से आग्रह किया की वे अफवाहों पर विश्वास न करें और वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए टीकाकरण करवाए।

यह भी पढ़ें-  पंजाब कांग्रेस में सिद्धू के बाद बिट्टू हुए आक्रामक, बोले- कैप्टन साहब कुछ कर लो, नहीं तो पीछे रह जाएंगे

वालंटियर्स ने वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को जागरूक किया

श्री अरोबिंदो कालेज आफ कामर्स एंड मैनेजमेंट के एनएसएस वालंटियर्स की ओर से फूलांवाल और झांडे दो गांवों को अडाप्ट किया गया है। इसके तहत वालंटियर्स ने दोनों गांवों में कोविड-19 वैक्सीनेशन मुहिम के बारे में लोगों को जागरूक किया। कालेज के चौदह वालंटियर्स ने मुहिम में हिस्सा ले लोगों को वैक्सीनेशन कराने संबंधी जागरूक किया।

यह भी पढ़ें- खौफनाकः पटियाला में बेटा पैदा न करने से खफा पति ने पत्नी पर डाला तेजाब, 58 फीसद झुलसी

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी