गुरु हरगोबिद पब्लिक स्कूल का 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत

सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में गुरु हरगोबिद पब्लिक स्कूल सिधवां खुर्द के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल पवन सूद ने कहा कि सभी बच्चों ने अपनी परीक्षा अच्छे अंकों से पास की। आ‌र्ट्स ग्रुप में रवनीत कौर ने 95.6 प्रतिशत अंकों से पहला स्थान वरिदर सिंह ने 93.6 प्रतिशत से दूसरा स्थान जगसीरत कौर ने 90.6 प्रतिशत अंकों से तीसरा स्थान व प्रभलीन कौर ने 90 प्रतिशत ने 90 प्रतिशत लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:42 PM (IST)
गुरु हरगोबिद पब्लिक स्कूल का 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत
गुरु हरगोबिद पब्लिक स्कूल का 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत

जागरण संवाददाता, जगराओं : सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में गुरु हरगोबिद पब्लिक स्कूल सिधवां खुर्द के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल पवन सूद ने कहा कि सभी बच्चों ने अपनी परीक्षा अच्छे अंकों से पास की। आ‌र्ट्स ग्रुप में रवनीत कौर ने 95.6 प्रतिशत अंकों से पहला स्थान, वरिदर सिंह ने 93.6 प्रतिशत से दूसरा स्थान, जगसीरत कौर ने 90.6 प्रतिशत अंकों से तीसरा स्थान व प्रभलीन कौर ने 90 प्रतिशत ने 90 प्रतिशत लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया।

मेडिकल ग्रुप में पुष्पिदर कौर ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, दश्मीन ने 94 प्रतिशत ने दूसरा व महकप्रीत ने 91.8 प्रतिशत ले तीसरा स्थान हासिल किया। कामर्स ग्रुप में परनीत कौर ने 94.6 प्रतिशत अंक के साथ पहला, महकप्रीत ने 94.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व दविदर कौर ने 92.8 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान लिया। रजनीत कौर ने 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। नान-मेडिकल ग्रुप में अर्शप्रीत कौर ने 94.2 प्रतिशत कौर ने 94.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला, गुरूवीर कौर ने 93 प्रतिशत अंकों से दूसरा स्थान व मनजोत कौर राय ने 89.2 प्रतिशत अंकों से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर गुरू हरगोबिद उजागर हरि ट्रस्ट के अध्यक्ष बीएस सिद्धु सेवानिवृत डीजीपी, सरदार हरमेल सिंह सिद्धु सचिव, प्रदीप सिंह सिद्धु, किरपाल सिंह ,प्रीतम सिंह जौहल, दविदर सिंह मान ने कहा कि इस शानदार परिणामों का श्रेय स्कूल के प्रिसिपल पवन सूद व समूह स्टाफ को उनके सौहार्दपूर्ण नेतृत्व व प्रशासनिक दक्षता के लिए जाता है। उन्होंने विद्यार्थियो व अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी