गुरु हरगोबिद पब्लिक स्कूल में हिदी दिवस मनाया

गुरु हरगोबिद पब्लिक स्कूल सिधवां खुर्द में हिदी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रिं. पवन सूद ने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात भारत सरकार ने देश की मातृभाषा हिदी को एक आदर्श रूप देने का लक्ष्य रखा और देवनागरी लिपि का उपयोग करके व्याकरण व शब्दावली के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 08:23 PM (IST)
गुरु हरगोबिद पब्लिक स्कूल में हिदी दिवस मनाया
गुरु हरगोबिद पब्लिक स्कूल में हिदी दिवस मनाया

जागरण संवाददाता, जगराओं : गुरु हरगोबिद पब्लिक स्कूल सिधवां खुर्द में हिदी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रिं. पवन सूद ने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात भारत सरकार ने देश की मातृभाषा हिदी को एक आदर्श रूप देने का लक्ष्य रखा और देवनागरी लिपि का उपयोग करके व्याकरण व शब्दावली के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया गया। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिदी को भारत की राजभाषा के रूप में अपनाया। इस मौके पर स्कूल की प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं ने भाषण व कविताओं के माध्यम से हिदी के महत्व, हिदी दिवस मनाने का कारण, हिदी का दैनिक जीवन में प्रयोग, हिदी की आज के समाज में स्थिति के बारे में बताया। स्कूल के प्रिसिपल पवन सूद ने छात्रों को हिदी के प्रति सम्मान और दैनिक व्यवहार में हिदी का उपयोग करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हिदी दिवस को मनाने का मुख्य उदेश्य हिदी को बचाए व बनाए रखना है।

chat bot
आपका साथी