जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन में जोनल यूथ फेस्टिवल को लेकर हुई बैठक

जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सुधार में जोनल यूथ फेस्टिवल में भाग लेने वाले 22 बीएड कालेजों के प्रिसिपलों व कंटीजैंट इंचार्जों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:41 PM (IST)
जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन में जोनल यूथ फेस्टिवल को लेकर हुई बैठक
जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन में जोनल यूथ फेस्टिवल को लेकर हुई बैठक

जागरण संवाददाता, जगराओं : जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सुधार में जोनल यूथ फेस्टिवल में भाग लेने वाले 22 बीएड कालेजों के प्रिसिपलों व कंटीजैंट इंचार्जों की बैठक हुई। इसमें नौजवानो को अपनी प्रतिभा दिखाने व उनके सर्वपक्षीय विकास में मदद करने के लिए हर वर्ष पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में विभिन्न जोनों में यूथ व हैरीटेज फेस्टीवल का आयोजन करती है। इस बार कोविड-19 के कारण दो वर्षों के बाद ऐसे युवक मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इस वर्ष जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सुधार एजुकेशन जोन बी से जोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल की मेजबानी कर रहा है और यह चार से आठ दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस युवक मेले का थीम प्रकृति को प्यार व सत्कार रहेगा। बैठक में सभी ने विचार पेश किए। जीएचजी कालेज के प्रिसिपल डा. प्रगट सिंह गरचा ने समूह कालेजों के प्रिसिपलों व समूह इंचार्जों का स्वागत किया। बैठक में जोन के सभी कालेजों से अंतिम स्वीकृति के लिए युवक मेले के विभिन्न समागमों की समय-सारिणी के बारे मे चर्चा की गई। प्रिंसिपल डा. गरचा ने कहा कि युवक मेले के आयोजन में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवक मेले में भाग लेने वालों की एंट्री की अंतिम तिथि के बारे में जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी