जीएचजी खालसा कालेज में युवा व विरासती मेले का आगाज

जीएचजी खालसा कालेज आफ एजूकेशन गुरुसर सुधार में पंजाब यूनिवर्सिटी एजूकेशन जोन बी के क्षेत्रीय युवक व विरासती मेले का आगाज किया जाएगा। इसका विषय प्रकृति को प्यार और सत्कार रहा। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के युवक भलाई विभाग के को-र्डिनेटर डा.निर्मल जौड़ा की अगुवाई में शुरू यह मेला 8 दिसंबर 2021 तक चलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 08:03 PM (IST)
जीएचजी खालसा कालेज में युवा व विरासती मेले का आगाज
जीएचजी खालसा कालेज में युवा व विरासती मेले का आगाज

जागरण संवाददाता, जगराओं : जीएचजी खालसा कालेज आफ एजूकेशन गुरुसर सुधार में पंजाब यूनिवर्सिटी एजूकेशन जोन बी के क्षेत्रीय युवक व विरासती मेले का आगाज किया जाएगा। इसका विषय प्रकृति को प्यार और सत्कार रहा। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के युवक भलाई विभाग के को-र्डिनेटर डा.निर्मल जौड़ा की अगुवाई में शुरू यह मेला 8 दिसंबर 2021 तक चलेगा।

कालेज के प्रिसिपल डा. प्रगट सिंह गरचा ने कहा कि इस मेले में नौजवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने व उनके सर्वपक्षीय विकास में मदद करने के लिए अवसर दिए जाएंगे। विरासती मेले का उद्घाटन सकतर सिंह, पीसीएस एडीसी लुधियाना ने किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ विभिन्न जोनों में यूथ व हैरीटेज फेस्टीवल का आयोजन करती है। विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए बहुत अहम है। जीएचजी गर्वनिग काउंसिल के प्रधान मनजीत सिंह गिल ने कहा कि यह कालेज के लिए बड़े गर्व व सत्कार की बात है कि इस वर्ष सुधार कालेज इस विरासती मेले की मेजबानी कर रहा है। कालेज के एसोसिएयट प्रोफेसर व युवक मेले के प्रबंधकीय सचिव डा. मनु चड्ढा ने कहा कि इस क्षेत्रीय युवक व विरासती मेले एजूकेशन जोन बी के 22 कालेज भाग ले रहे है।

पहले दिन संगीतक कलाओं शब्द, भजन, शास्त्री वोकल, गीत, गजल, समूह गायन, लोक गीत, शास्त्री नृत्य, समूह नाच, शास्त्री संगीत वादन ताल, शास्त्रीय संगीत वादन स्वर, लोक साजों पर आधारित पेशकारी, लोक साजों पर आधारित पेशकारी सामूहिक व कोमल कलाओं जैसे मौके पर चित्रकारी, फोटोग्राफी, कोलाज बनाना, क्ले माडलिग, रंगोली बनाना, पोस्टर बनाना, कार्टूनिग, उसी वक्त चित्रकारी, इंस्टालेशन आदि करवाई गई। कालेज के सहायक प्रोफेसर व युवक मेले के प्रबंधकीय सचिव डा. रछपाल सिंह ने भरोसा दिया कि युवक मेले के आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना की जा रही है। दूसरे सेंशन में रणधीर कौर, डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्सेशन मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। शब्द गायन मुकाबले में पहला इनाम जीएचजी खालसा कालेज आफ एजूकेशन को मिला। दूसरा इनाम प्रताप कालेज आफ एजूकेशन को मिला। तीसरा इनाम मालवा कालेज आफ एजूकेशन को मिला।

chat bot
आपका साथी