जीएचजी खालसा कालेज के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

जीएचजी खालसा कालेज आफ एजूकेशन गुरुसर सुधार लुधियाना के बीएड के विद्यार्थियों ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:52 PM (IST)
जीएचजी खालसा कालेज के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
जीएचजी खालसा कालेज के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जगराओं : जीएचजी खालसा कालेज आफ एजूकेशन गुरुसर सुधार लुधियाना के बीएड के विद्यार्थियों ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। जसकिरण कौर ने 1600 में से 1480 अंक प्राप्त करके कालेज में पहला व यूनिवर्सिटी में सातवां स्थान हासिल किया। कालेज की छात्रा मनप्रीत कौर ने 1473 अंकों से कालेज में दूसरा स्थान प्राप्त किए, बिदिया झांजी ने 1438 अंकों से कालेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीएड सेमेस्टर चौथे के 75 में से 32 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। जबकि 39 विद्यार्थियों ने 70 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अलावा सभी विद्यार्थी पहले दर्ज से पास हुए। कालेज गवर्निग काउंसिल के प्रधान मनजीत सिंह गिल, सचिव डा.एसएस थिद व कालेज प्रिंसिपल प्रगट सिंह गरचा ने इस शानदार प्राप्ति का श्रेय फेकल्टी सदस्यों के साथ-साथ विद्यार्थियों की सख्त मेहनत को दिया। प्रिंसिपल डा.प्रगट सिंह गरचा ने कहा कि कालेज में बीएड व एमएड की दाखिला प्रक्रिया शुरू है और बीएड के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए 30 सितंबर अंतिम तिथि है। उन्होंने कहा कि एमएड थ्री की आफलाइन व आनलाइन कक्षाएं जारी है और बाकी की परीक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं।

chat bot
आपका साथी