जीएचजी की छात्रा दीपशिखा ने जीता गोल्ड मेडल

जीएचजी इंस्टीट्यूट आफ ला फार वूमेन सिधवां खुर्द के प्रिंसिपल डा. एसके नायक ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित शैक्षणिक परिणामों में जीएचजी इंस्टीट्यूट के एलएलबी छठे सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा। इसमें कालेज की छात्रा दीपशिखा ने 3000 में से 2362 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 08:07 PM (IST)
जीएचजी की छात्रा दीपशिखा ने जीता गोल्ड मेडल
जीएचजी की छात्रा दीपशिखा ने जीता गोल्ड मेडल

जागरण संवाददाता, जगराओं : जीएचजी इंस्टीट्यूट आफ ला फार वूमेन सिधवां खुर्द के प्रिंसिपल डा. एसके नायक ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित शैक्षणिक परिणामों में जीएचजी इंस्टीट्यूट के एलएलबी छठे सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा। इसमें कालेज की छात्रा दीपशिखा ने 3000 में से 2362 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। रश्मि पजनी ने 2354 अंक लेकर दूसरा व दीक्षा गोयल ने 2349 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

इस मौके पर श्री गुरु हरगोबिद उजागर हरि ट्रस्ट के अध्यक्ष बीरिदर सिंह सिद्धु, सचिव हरमेल सिंह सिद्धू, प्रबंधक प्रदीप सिंह सिद्धू, सदस्य कृपाल सिंह भट्ठल, अमरजीत सिंह, प्रिसिपल डा. एसके नायक, जीएचजी कालेज आफ एजूकेशन फार वूमेन सिधवां खुर्द की प्रिसिपल अमनदीप कौर, प्रिसिपल डा. राजविदर कौर हुंदल मौजूद थे। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित परिणामों में से पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्रस्ट ने 10000 रुपये, 7000 रुपये व 5000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

chat bot
आपका साथी