स्किट में पहला ईनाम जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सुधार ने जीता

जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सुधार में पंजाब यूनिवर्सिटी एजुकेशन जोन बी के क्षेत्रीय युवक व विरासती मेले के दूसरे दिन भी प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:56 PM (IST)
स्किट में पहला ईनाम जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सुधार ने जीता
स्किट में पहला ईनाम जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सुधार ने जीता

जागरण संवाददाता, जगराओं : जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सुधार में पंजाब यूनिवर्सिटी एजुकेशन जोन बी के क्षेत्रीय युवक व विरासती मेले के दूसरे दिन भी प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जोन बी के 22 कालेजों के प्रतिभागियों ने प्रकृति को प्यार और सत्कार विषय पर गतिविधियों में दर्शकों का मन मोहा। कालेज के प्रिंसिपल डा. प्रगट सिंह गरचा ने कहा कि इस मेले में विभिन्न कालेजों की टीमों ने बड़ी मेहनत कर अपने मेले को सफल बनाने के लिए तैयारियां करके आ रही हैं। दूसरे दिन मेले का उद्घाटन प्रो. प्रशांत कुमार गौतम डायरेक्टर स्पो‌र्ट्स पंजाब यूनिवर्सिटी मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि यह बहुत खुशी की बात है कि आज के समय में भी सुधार जैसे शिक्षा संस्थान में अकादमिक के साथ विद्यार्थियों के सर्वोच्च विकास के लिए ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय युवक व विरासती मेले के दूसरे दिन अमित धवन सीनियर मैनेजर लीगल एंड एडमिन वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। दूसरे दिन प्रतिभागियों ने स्किट, मिमिकरी, इंकागी नाटक, मूक अभिमन्यु, हिस्टानिकस, भंड, वाद-विवाद, भाषण, कविता उच्चारण, मुहावरेवार, वार्तालाप व क्विज मुकाबले करवाए गए। स्किट में पहला ईनाम जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सुधार व दूसरा ईनाम मालवा कालेज आफ एजुकेशन को मिला। हिस्टानिक्स में पहला ईनाम एलएलआरएम कालेज आफ एजुकेशन ढुडीके, दूसरा ईनाम जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरूसर सुधार व तीसरा ईनाम मालवा कालेज आफ एजुकेशन को मिला। मिमिकरी की पेशकारी में पहला ईनाम मालवा कालेज आफ एजुकेशन, दूसरा ईनाम जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सुधार व तीसरा ईनाम एलएलआरएम कालेज आफ एजूकेशन ढुडीके ने जीता।

chat bot
आपका साथी