'वायस फ्राम विदिन' किताब का विमोचन

गुजरांवाला गुरु नानक खालसा कालेज घुमार मंडी के अंग्रेजी विभाग ने मंगलवार को अपनी उड़ान में एक और विग जोड़ा और पुस्तक विमोचन की मेजबानी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:49 PM (IST)
'वायस फ्राम विदिन' किताब का विमोचन
'वायस फ्राम विदिन' किताब का विमोचन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : गुजरांवाला गुरु नानक खालसा कालेज घुमार मंडी के अंग्रेजी विभाग ने मंगलवार को अपनी उड़ान में एक और विग जोड़ा और पुस्तक विमोचन की मेजबानी की। कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर और विभाग प्रमुख डा. सुष्मिंदरजीत कौर ने 'वायस फ्राम विदिन' पुस्तक लिखी है। यह पुस्तक उनके विद्वान, दूरदर्शी और पिता डा. प्रितपाल सिंह को समर्पित है, जिनका कुछ महीने पहले निधन हो गया था। कालेज की सहायक प्रो. हरगुनजोत कौर ने पुस्तक के विषय पर बताते कहा कि उनकी कविता एक दर्पण की तरह है, जो पाठक को एक आंतरिक यात्रा पर ले जाती है। उनकी कविताओं में ऐसे संकेत हैं, जो उन्हें उनकी कविता के सार को समझने में मदद करते हैं। पीएयू लुधियाना की सहायक प्रो. डा. सुमेधा भंडारी ने कहा कि किताब पढ़ते समय वह किताब के साथ एक हो सकती हैं। क्योंकि उसने हर एक कविता पढ़ी थी, जो उसे बचपन और फिर रहस्यमय दुनिया में ले गई। पुस्तक विभिन्न चित्रों, प्रतीकों से भरी हुई है। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डा. एसपी सिंह ने भी डा. सुष्मिंदरजीत कौर के अथक प्रयासों की सराहना की और उन्हें उनकी पहली पुस्तक विमोचन के लिए बधाई दी। कालेज प्रिंसिपल डा. अरविदर सिंह ने भी डा. सुष्मिंदरजीत कौर के प्रयासों की सराहना की, क्योंकि यह कविता संग्रह लिखने का उनका पहला पहला प्रयास था।

chat bot
आपका साथी