लोकतंत्र में चुनावों का महत्व विषय पर विद्यार्थियों ने रखे विचार

जीसीजी के पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की ओर से लोकतंत्र में चुनावों का महत्व विषय पर वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:48 PM (IST)
लोकतंत्र में चुनावों का महत्व विषय पर विद्यार्थियों ने रखे विचार
लोकतंत्र में चुनावों का महत्व विषय पर विद्यार्थियों ने रखे विचार

जागरण संवाददाता, लुधियाना : गवर्नमेंट कालेज फार ग‌र्ल्स (जीसीजी) के पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की ओर से लोकतंत्र में चुनावों का महत्व विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया। कालेज प्रिसिपल डा. गुरप्रीत कौर ने वेबिनार के आयोजन के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की प्रशंसा की। विभाग की प्रमुख बलजीत कौर ने शुरूआत में चुनावों के महत्व विषय पर अपने विचार रखे। अध्यापक दिनेश शारदा ने कहा कि इस तरह के वेबिनार में विद्यार्थियों को जरूर हिस्सा लेना चाहिए। कालेज के डा. तरुणप्रीत सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस दौरान विद्यार्थियों ने भाषण और कविता प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कालेज की गुरप्रिया कौर और जसप्रीत कौर ने पहला, अशमीत और वाणी ने दूसरा तथा आकृति और पूजा जोशी ने तीसरा स्थान पाया। सांत्वना पुरस्कार सुरभि ने पाया। विजेता रहने वाले सभी विद्यार्थियों को कालेज प्रिसिपल ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी