जीतो लुधियाना चैप्टर की जनरल बाडी मीटिग आयोजित

जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन के जीतो लुधियाना चैप्टर की आठवीं वार्षिक जनरल बाडी की मीटिग आत्म श्रमण कम्युनिटी सेंटर में रविवार को हुई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:31 PM (IST)
जीतो लुधियाना चैप्टर की जनरल बाडी मीटिग आयोजित
जीतो लुधियाना चैप्टर की जनरल बाडी मीटिग आयोजित

संस, लुधियाना : जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन के जीतो लुधियाना चैप्टर की आठवीं वार्षिक जनरल बाडी की मीटिग आत्म श्रमण कम्युनिटी सेंटर में रविवार को हुई। इसकी अध्यक्षता चेयरमैन भूषण जैन व चीफ सेक्रेटरी राजीव जैन ने की। मीटिग का शुभारंभ नवकार मंत्र का उच्चारण से हुआ। कोषाध्यक्ष सुधीर जैन ने वार्षिक लेखा- जोखा की रिपोर्ट प्रस्तुति की, जिसको सदन ने सर्वसम्मति से पास किया। जीतो लुधियाना चैप्टर चेयरमैन भूषण जैन व चीफ सेकेट्री राजीव जैन ने कहा कि बेरोजगारों के सपनों को साकार करने हेतु जीतो जाब मुहिम शुरू की गई। इस मुहिम के तहत हर बेरोजगार को जाब का सुनहरा अवसर मिलेगा। इसके लिए जीतो डाट ओआरजी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

उन्होंने कहा कि जीतो आवास योजना व जीतो जाब प्रमुख गतिविधियां है, जिसके बारे में प्रमुखता से चर्चा की गई। मनीष जैन व राकेश जैन ने जीतो आवास योजना के बारे में बताया। जीतो लेडीज विग की चेयरपर्सन मंजू ओसवाल ने पूरे वर्ष के दौरान जीतो महिला विग की हुई गतिविधियों की जानकारी दी। जीतो लुधियाना चैप्टर के संस्थापक व मेंटर कोमल कुमार जैन ने जीतो लुधियाना चैप्टर, महिला विग, यूथ विग के संपूर्ण सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे समय में इतनी जिम्मेदारी तो नहीं थी, लेकिन हम व्यस्त थे। मगर आज जो कोविड के बीच जीतो ने जो गतिविधियां कराई है, वो काबिले तारीफ है। इसके लिए भूषण जैन, राजीव जैन की टीम बधाई के पात्र है। सीनियर वाइस चेयरमैन अमित जैन, वाइस चेयरमैन रमेश जैन स्वास्तिक, चीफ सेक्रेटरी राजीव जैन, कोषाध्यक्ष सुधीर जैन, एक्जीक्यूटिव कार्यकारिणी सदस्यों में तरुण जैन नार्थ जोन उपचेयरमैन जीतो, सेक्रेटरी राकेश जैन, सेक्रेटरी पवन जैन, राकेश जैन रोमी, सुभाष जैन सीए, जेबीएन कन्वीनर नीरज जैन, महिला विग चेयरपर्सन मंजू ओसवाल, सीरत ओसवाल, नीरज जैन, सुरेश जैन सुर्दमा अमित जैन नवपंकज क्रिएशन, संजय जैन इंद्रा, मनीष जैन, चंद्रेश जैन, अशोक जैन, राकेश जैन, सुरेंद्र जैन, अभय सिघी, क्रांति जैन, ललित जैन, पीयूष जैन, विनीत जैन व गणमान्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी