शहर में फैली गंदगी देख विफरे सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन और एडीसी

नगर कौंसिल जगराओं की घटिया कारगुजारी को लेकर सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन गेजाराम व एडीसी अर्बन संदीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:04 PM (IST)
शहर में फैली गंदगी देख विफरे सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन और एडीसी
शहर में फैली गंदगी देख विफरे सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन और एडीसी

जागरण संवाददाता, जगराओं:

नगर कौंसिल जगराओं की घटिया कारगुजारी को लेकर सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन गेजाराम व एडीसी अर्बन संदीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया। दोनों ने पहले नगर कौंसिल, उसके सामने पार्क, नजदीक डंप का दौरा किया। फिर उन्होंने भद्रकाली मंदिर के इलाकों का दौरा किया तो देखा कि हर इलाके में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और कहीं भी साफ-सफाई नही हुई है। इतना ही नहीं गेजाराम व एडीसी संदीप कुमार ने बस स्टैंड चौक के दोनों तरफ बने कूड़े के डंपों का दौरा कर देखा कि सड़क कूड़ा फैला हुआ है और उस कूड़े पर पशुओं के झुंड देखने को मिले। गेजाराम ने एडीसी संदीप कुमार को बताया कि नगर कौंसिल प्रधान जतिदरपाल राणा की अगुआई में 28 वार्डो और मेन चौक के साथ पिछले इलाकों में कूड़े के डंप लगे हैं जोकि निदनीय है। उन्होंने कहा कि डेंगू सहित अन्य बीमारियों का कहर है और इस गंदगी से विभिन्न बीमारियों के संक्रमण के फैलने का खतरा है। चेयरमैन गेजाराम व एडीसी ने नगर कौंसिल की इस घटिया कारगुजारी को देख कर तुंरत कार्यकारी अधिकारी ईओ प्रदीप दोधरिया को निर्देश दिए है कि शहर की गंदगी को साफ करवाया जाए और तुरंत विशेषकर पिछड़े इलाकों में साफ-सफाई करवा, कूड़ा उठवाकर तुरंत रिपोर्ट भेजी जाए। इस मौके पर सफाई कर्मचारी कमिशन के चेयरमैन गेजाराम ने प्रधान जतिदरपाल राणा को निर्देश दिए कि वे सफाई सेवकों के माध्यम से शहर में सफाई व्यवस्था दुरस्त करवाएं ताकि बीमारियां न फैलें।

chat bot
आपका साथी