डांस परफार्मेंस के जरिए मेंबर्स ने दिया एकता का संदेश

क्लब की अनिता गुप्ता ने जम्मू कशमीर गुरमीत वालिया ने पंजाब डा. अचला ने मणिपुर डा. रिचा ने बेस्ट बंगाल रजनी बांगिया ने आसाम तो शीतल ने हिमाचल के गीतों पर डांस परफार्मेंस दी। मेंबर्स प्रस्तुत किए गए गीतों अनुसार ड्रेसअप हो पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:32 PM (IST)
डांस परफार्मेंस के जरिए मेंबर्स ने दिया एकता का संदेश
डांस परफार्मेंस के जरिए मेंबर्स ने दिया एकता का संदेश

जागरण संवाददाता, लुधियाना : किसी ने गुजराती, किसी ने हरियाणवी तो किसी ने पंजाबी कल्चरल को दिखाया। बेशक सभी ने अलग-अलग राज्यों का डांस प्रस्तुत किया पर सभी ने एक ही संदेश दिया कि हम सब एक हैं। ऐसा नजारा गीतांजलि लेडीज क्लब की ओर से आयोजित किए कार्यक्रम विभिन्नता में एकता के दौरान देखने को मिला। क्लब की अनिता गुप्ता ने जम्मू कशमीर, गुरमीत वालिया ने पंजाब, डा. अचला ने मणिपुर, डा. रिचा ने बेस्ट बंगाल, रजनी बांगिया ने आसाम तो शीतल ने हिमाचल के गीतों पर डांस परफार्मेंस दी। मेंबर्स प्रस्तुत किए गए गीतों अनुसार ड्रेसअप हो पहुंची। इसके अलावा रमा सूद ने राजस्थानी, नीलम बिष्ट ने महाराष्ट्र, वंदना गुप्ता ने साउथ के गीतों पर परफार्मेंस दी। क्लब मेंबर्स ने शील लिखानी, ऊषा टक्कर, किरण गर्ग, नीरू सिगला की वर्किंग टीम में यह परफार्मेंस दी। इससे पहले क्लब मेंबर्स ने तंबोला भी खेला, जिसके सरप्राइज और आकर्षक गिफ्टस उन्हें दिए गए।

chat bot
आपका साथी