गैंगस्टरों ने ट्रांसपोर्टर को अगवा कर 5.30 लाख लूटे, नंगा करके पीटा, वीडियाे भी बनाया

एएसआई जज सिंह ने बताया कि सलेम टाबरी के न्यू करतार नगर निवासी विमल कुमार की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 07:03 PM (IST)
गैंगस्टरों ने ट्रांसपोर्टर को अगवा कर 5.30 लाख लूटे, नंगा करके पीटा, वीडियाे भी बनाया
गैंगस्टरों ने ट्रांसपोर्टर को अगवा कर 5.30 लाख लूटे, नंगा करके पीटा, वीडियाे भी बनाया

लुधियाना, जेएनएन। जिले में पुलिस की सुस्ती से गैंगस्टर बेखौफ हो गए हैं। वीरवार को मोहिनी गैंग के सचिन व उसके साथियों ने सनसनीखेज वारदात कर दी। गैंगस्टरों ने ट्रांसपोर्टर को पिस्तौल के बल पर अगवा कर लिया। फिर, कपड़े उतराकर उसे पीटा और इसका वीडियो बना लिया। उन्होंने ट्रांसपोर्टर की कार में रखी 5.30 लाख रुपये की नकदी लूट ली और उसे सब्जी मंडी में छोड़ कर फरार हो गए। थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने किला मोहल्ला निवासी सचिन, अशोक कुमार, माहणा और दीपक ककड़ के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

एएसआई जज सिंह ने बताया कि सलेम टाबरी के न्यू करतार नगर निवासी विमल कुमार की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया। अपने बयान में विमल ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने उसका एमएफ ट्रैवल के नाम पर ट्रांसपोर्ट का दफ्तर है। 30 जून की सुबह 7 बजे आरोपिताें ने उसके दफ्तर पर कब्जा करने की नीयत से वहां कुर्सियां लगाईं और बैठ गए। सुबह करीब 11.30 बजे वे अपनी मारुति स्विफ्ट कार को बस स्टैंड के पास पार्क में खड़ा करके बनी राम के बेटे से मिलने के लिए पैदल निकले। 

जब वह वापस आ रहे थे तो रास्ते में ही आरोपितों ने उन्हें पिस्तौल दिखाते हुए घेर लिया। वे उन्हें जबरदस्ती अपनी बेलीनो कार बिठा कर किला मोहल्ला ले गए। जहां आरोपितों ने उन्हें नग्न करके उनके साथ मारपीट की अौर उसका वीडियो बनाया। गैंगस्टरों ने उनकी कार में रखी नकदी भी निकाल ली। इसके बाद वे आंख में पट्टी बांध उन्हें सब्जी मंडी में छोड़ कर फरार हो गए। बाद में, आरोपितों ने उन्हें कॉल करके जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने कहा-मामला संदिग्ध लग रहा

एएसआई जज सिंह ने कहा कि फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है। अब तक पिस्तौल दिखाने और नकदी लूटने की बात सामने नहीं आई है। बस स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कुछ नहीं मिला है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है। जल्दी ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी