Kolkata Encounter: गैंगस्टर जयपाल का नहीं हुआ अंतिम संस्कार, पिता बोले- शरीर पर फ्रैक्चर के निशान; जाएंगे हाई काेर्ट

Kolkata Encounter परिवार के साथ एसडीएम अमित गुप्ता व एसपी डिटेक्टिव के साथ चली बंद कमरे में हुई बैठक के बाद परिवार ने कहा कि वे पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा कर दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की मांग करेंगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 12:41 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 02:46 PM (IST)
Kolkata Encounter: गैंगस्टर जयपाल का नहीं हुआ अंतिम संस्कार, पिता बोले- शरीर पर फ्रैक्चर के निशान; जाएंगे हाई काेर्ट
मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर जयपाल भुल्लर। (फाइल फाेटाे)

फिरोजपुर, जेएनएन। Kolkata Encounter: कोलकाता में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के संस्कार की पूरी तैयारी होने के बावजूद रविवार को संस्कार नहीं हो सका। परिवार ने आरोप लगाया कि जब अंतिम संस्कार के लिए जयपाल के शव का स्नान करवाया तो उसके शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर के निशान दिखे। इसके बाद परिवार ने जिला प्रशासन सहित पुलिस अधिकारियों से दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है। दूसरी ओर, फिरोजपुर शहर के श्मशानघाट में भुल्लर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच उसका भाई अमृतपाल भी बख्तरबंद गाड़ी में वहां पहुंच चुका था, लेकिन अचानक संदेश मिला कि भुल्लर का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

अमृतसर में 30 किलो सोने की लूट में पकड़ा गया अमृतपाल इन दिनों बठिंडा जेल में बंद है और वहीं से उसे कड़ी सुरक्षा में लाया गया था। भुल्लर के पिता भूपिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस ने उनके बेटे से मारपीट की है, जब वह कोलकाता में शव लेने पहुंचे थे तो उनके बेटे का चेहरा दिखाने के बजाय उन्हें ताबूत में पैक करके जयपाल का शव दे दिया गया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पूरी बाडी को देखा तो जयपाल के कंधे बाजू सहित कई जगह पर फ्रैक्चर के निशान थे। उन्होंने डीसी गुरपाल सिंह चाहल से पोस्टमार्टम दोबारा करवाने की गुजारिश की तो उन्होंने इस मामले की जांच के लिए सहायक कमिश्नर रविंद्र सिंह अरोड़ा की ड्यूटी लगाई।

वहीं, जिलाधिकारियों का कहना था कि एक बार पोस्टमार्टम हो जाने के बाद दोबारा पोस्टमार्टम नहीं हो सकता। इसके बाद परिवार के साथ एसडीएम अमित गुप्ता व एसपी डिटेक्टिव के साथ चली बंद कमरे में हुई बैठक के बाद परिवार ने कहा कि वे पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा कर दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की मांग करेंगे।

गैंगस्टर के घर के बाहर युवक से बरामद की पिस्टल

पुलिस ने जयपाल भुल्लर के घर वाली सड़क दशमेश नगर को पूरी तरह से सील कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने एक युवक से एक पिस्टल भी बरामद की है जिसकी वह जांच कर रही है। यही नहीं वहां ब्लैक स्क्रीन वाली एक कार को भी पकड़ा गया, जिसे एक पुलिस कर्मचारी का बेटा चला रहा था और गाड़ी पर पंजाब पुलिस का स्टीकर लगाया गया था।

chat bot
आपका साथी