पेट में गोली लिए दूसरी बार जेल भेजा गैंगस्टर अमन टैटू

लोहारा स्थित शोरूम में घुस कर उसके मालिक पर गोली चलाने वाले गैंगस्टर अमन टैटू अभिषेक तथा दीपी गिल का रिमांड खत्म होने पर अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:40 PM (IST)
पेट में गोली लिए दूसरी बार जेल भेजा गैंगस्टर अमन टैटू
पेट में गोली लिए दूसरी बार जेल भेजा गैंगस्टर अमन टैटू

जागरण संवाददाता, लुधियाना : लोहारा स्थित शोरूम में घुस कर उसके मालिक पर गोली चलाने वाले गैंगस्टर अमन टैटू, अभिषेक तथा दीपी गिल का रिमांड खत्म होने पर अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया। हैरत है कि 23 दिन पहले अमन टैटू को लगी गोली अब तक उसके पेट में ही है। उससे भी बड़ी हैरानी इस बात की है कि आरोपित हत्या के प्रयास के एक मामले में चार साल से थाना डाबा पुलिस को वांछित है। दो दिन अपने पास रिमांड पर रखने के बावजूद भी थाना डाबा पुलिस ने उस मामले में उसकी गिरफ्तारी डालना जरूरी नहीं समझा। पूछने पर जवाब मिला कि अब तो वो जेल में ही है, जब चाहे ले आएंगे।

दो जुलाई को गुरु गोबिद सिंह नगर की गली नंबर 18 निवासी अरविदर सिंह उर्फ अमन टैटू, बाबा फतेह सिंह नगर निवासी अभिषेक शर्मा उर्फ भोलू उर्फ मेंटल तथा गिल गांव निवासी दीपक उर्फ दीपी गिल ने लोहारा स्थित प्रिस गैलरी में घुस उसके मालिक रणजोत सिंह से 50 हजार रुपये रंगदारी न देने के चलते गोलियां चला दीं थी। जवाब में रणजोत द्वारा चलाई गई गोली अमन टैटू के पेट में जा लगी। वहां भागने के बाद तीनों इधर उधर भटकते रहे। इस पर 10 जुलाई को सीआईए-1 ने तीनों को लूटी गई इनोवा, देसी पिस्तौल, एक राइफल, चाकू तथा 12 ा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। बाद में अदालत ने दीपी गिल और अभिषेक को जेल भेज दिया, जबकि अमन को आपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। मगर बाद में डाक्टरों ने लिख कर दे दिया कि उस गोली से अमन की जान को खतरा नहीं है। उसे बाद में भी निकाला जा सकता है। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। जहां से थाना डाबा पुलिस ने शुक्रवार को उन तीनों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया था।

बता दें कि थाना डाबा पुलिस ने 26 अक्टूबर 2017 में अमन टैटू के खिलाफ हत्या प्रयास व अन्य धाराओं के साथ केस दर्ज किया था। इसमें वो चार साल से वांटेड है। 3 जुलाई को पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने उसकी फरारी को लेकर फेसबुक पर एक मैसेज भी जारी किया था। इसमें अमन टैटू के बारे में जानकारी देने के लिए पुलिस के नंबर दिए हुए थे। यह भी लिखा था कि उसके बारे में जानकारी देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। हैरत की बात है कि अपनी हिरासत में आए आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया।

chat bot
आपका साथी