दुबई से आए दो कंटेनर में ई स्क्रैप कचरा, डीआरआइ ने किया सीज

डीआरआइ विभाग ने दुबई से आए दो कंटेनरों से मंगलवार को करोड़ों रुपए की पुरानी फोटो कापी करने वाली मशीनें जब्त की हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:15 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:15 AM (IST)
दुबई से आए दो कंटेनर में ई स्क्रैप कचरा, डीआरआइ ने किया सीज
दुबई से आए दो कंटेनर में ई स्क्रैप कचरा, डीआरआइ ने किया सीज

जागरण संवाददाता, लुधियाना : डीआरआइ विभाग ने दुबई से आए दो कंटेनरों से मंगलवार को करोड़ों रुपए की पुरानी फोटो कापी करने वाली मशीनें जब्त की हैं। विभाग के एडिशनल डायरेक्टर जनरल नितिन सैनी के आदेश के बाद लुधियाना के अधिकारियों ने विदेश से तीन महीने पहले आए कंटेनरों पर कस्टम ड्यूटी चोरी की सूचना पर कार्रवाई की है। पटियाला की फर्म खालसा जी इंटरप्राइजिज ने 27 दिसंबर 2020 से यह कंटेनर रामगढ़ सीएफसी पर रखे हुए थे। इन्हें अबत तक रिलीज नहीं करवाया था। इन कंटेनरों में मेटल स्क्रैप बताया गया था लेकिन जांच में पाया गया कि स्क्रैप के नीचे फोटो स्टेट की पुरानी 60 मशीनें रखी थीं। इसे ई स्क्रैप (कचरा) कहा जाता है। इसे देश के बाहर से मंगवाने पर पाबंदी है। इन मशीनों की मार्केट कीमत करोड़ों रुपए के करीब है। इस फर्म द्वारा इससे पहले जो कंटेनर मंगवाए गए हैं विभाग अब इसकी भी जांच करेगा।

chat bot
आपका साथी