मित्रता में कभी जाति का भेदभाव नहीं होता : साध्वी मुक्ता

एस एस जैन स्थानक 39 सेक्टर में महासाध्वी डा. पुनीत ज्योति ठाणा-7 सुखसाता विराजमान है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 06:03 PM (IST)
मित्रता में कभी जाति का भेदभाव नहीं होता : साध्वी मुक्ता
मित्रता में कभी जाति का भेदभाव नहीं होता : साध्वी मुक्ता

संस, लुधियाना : एस एस जैन स्थानक 39 सेक्टर में महासाध्वी डा. पुनीत ज्योति ठाणा-7 सुखसाता विराजमान है। चातुर्मास की चल रही सभा में आज साध्वी मुक्ता महाराज ने कहा कि मित्रता में कभी जाति का भेदभाव नहीं होता- अमीर, गरीब का फर्क नहीं होता। दोस्ती को कायम रखने के कुछ सूत्र हैं, दोस्त से कभी बहसवाजी न करो। दोस्तों को सही सलाह व सम्मान दो। अपनी गलती को स्वीकार करो। दोस्त की पीठ पीछे कभी निदा ना करे। जो दोस्त मां-बाप का सम्मान घटाएं। जो हमारी पढ़ाई घटाएं, जो हमारा खर्चा बढ़ाए व आपकी सादगी कम करे। वे दोस्त कोयले के समान होते हैं, क्योंकि कोयला अगर गर्म है तो हाथ जला देता है और अगर ठंडा है तो हमारा हाथ काला कर देगा। गुरुदेव ने कहा कि दुनिया में कौन नहीं रोता? जो ज्ञानवान होता है, जिसके अंदर ज्ञान प्रकट हो जाता है उसे कभी रोना नहीं पड़ेगा। जो सोच विचार कर काम करता है, कार्य करता है, उसे कभी रोना नही पडे़गा। उन्होंने कहा जो बड़ों का सम्मान करता व छोटों का ध्यान रखता है, उसे भी कभी रोना नहीं पड़ता।

इस अवसर पर महेंद्र पाल जैन, हजारी लाल जैन, विनोद जैन, नीतिन जैन, अनूप जैन, अभय जैन, संजीव जैन, रिचा जैन, नवल जैन व समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण शामिल थे।

chat bot
आपका साथी