एसबीबीएस खालसा स्कूल में लगाया वैक्सीनेशन कैंप

एसबीबीएस खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहल्ला माई जीना में सिविल अस्पताल के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन का फ्री कैंप कुलवंत सिंह की अगुवाई में लगाया गया। इसका उद्घाटन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट गुरकीरत कौर द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:24 PM (IST)
एसबीबीएस खालसा स्कूल में लगाया वैक्सीनेशन कैंप
एसबीबीएस खालसा स्कूल में लगाया वैक्सीनेशन कैंप

संवाद सहयोगी, जगराओं : एसबीबीएस खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहल्ला माई जीना में सिविल अस्पताल के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन का फ्री कैंप कुलवंत सिंह की अगुवाई में लगाया गया। इसका उद्घाटन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट गुरकीरत कौर द्वारा किया गया।

इस मौके से सिविल अस्पताल की टीम द्वारा 150 लोगों को कोरोना की वैक्सीनेशन लगाई गई। एडवोकेट गुरप्रीत कौर ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना की महामारी ने कहर ढाया है। इसमें लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। इसलिए सभी को बिना किसी डर से वैक्सीनेशन लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो अफवाहें कोरोना वैक्सीनेशन संबंधी फैलाई जा रही हैं वह निराधार है। इस मौके प्रधान दर्शन सिंह देशभक्त, रमनदीप के अलावा अन्य उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी