COVID Guideline Violation in Ludhiana: लुधियाना में कर्फ्यू में दुकानें खोलने पर 4 गिरफ्तार, 3 फरार

COVID Guideline Violation in Ludhiana महामगर में कर्फ्यू का उल्लंघन जारी है। इस दौरान दुकानें खोल ग्राहकों की भीड़ जुटाने वाले 7 दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर चार को गिरफ्तार किया जबकि तीन फरार हाे गए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 12:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 12:01 PM (IST)
COVID Guideline Violation in Ludhiana: लुधियाना में कर्फ्यू में दुकानें खोलने पर 4 गिरफ्तार, 3 फरार
दुकानें खोल ग्राहकों की भीड़ जुटाने वाले 7 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। COVID Guideline Violation in Ludhiana: कर्फ्यू के दौरान दुकानें खोल ग्राहकों की भीड़ जुटाने वाले 7 दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर चार को गिरफ्तार किया जबकि तीन फरार हाे गए।  थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने फील्ड गंज में कोल्ड ड्रिंक की दुकान खोल कर बैठे शिवम कोल्ड ड्रिंक के मालिक पर केस दर्ज किया। एएसआइ भजन लाल ने बताया कि आरोपित की पहचान फील्ड गंज गली नंबर 12 निवासी नन्नू गुलाटी के रूप में हुई।

थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने ही फील्ड गंज में अमूल डेयरी की दुकान खोल कर बैठे दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया। एएसआइ बृज लाल ने बताया कि आरोपित फील्ड गंज गली नंबर 16 निवासी शेरू है। थाना हैबोवाल पुलिस ने महावीर जैन कालाेनी में करियाना की दुकान खोल कर बैठे दुकानदार काे गिरफ्तार किया। एएसआई नरिंदर सिंह ने बताया कि उसकी पहचान महावीर जैन कालाेनी निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई। थाना सराभा नगर पुलिस ने बीआरएस नगर ई ब्लाक मार्केट में नजाकत दुपट्टा व बूटीक फैब्रिक्स के मालिक पर केस दर्ज किया। थाना कूमकलां पुलिस ने गांव हाड़ियां में पनाग स्वीट्स शाप खोल कर बैठे दुकानदार को गिरफ्तार किया।

एएसआइ कर्मजीत सिंह ने बताया कि उसकी पहचान माछीवाड़ा के गांव पुन्नीयां निवासी मनजीत सिंह के रूप में हुई। थाना मोती नगर पुलिस ने रणजीत नगर की मेन मार्केट में आजाद टेलिकाम तथा कृष्णा टेलिकाम खोल कर बैठे दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया। एसआइ रछपाल सिंह ने बताया कि उनकी पहचान शेर पुर के रणजीत नगर निवासी आजाद गुप्ता तथा भगत सिंह कालोनी निवासी विकास कुमार के रूप में हुई।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी