Ludhiana Covid Cases Update: लुधियाना में कोरोना के चार संक्रमितों की मौत, 140 नए मामले मिले

Ludhiana Covid/Coronavirus Cases Update शहर के अलग-अलग अस्पतालों में 25 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। जिसमें से 16 मरीज लुधियाना और 11 दूसरे जिलों से संबंधित हैं। राहत की बात यह है कि जिले में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 12:01 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 12:01 PM (IST)
Ludhiana Covid Cases Update: लुधियाना में कोरोना के चार संक्रमितों की मौत, 140 नए मामले मिले
जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट आई। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid/Coronavirus Cases Update: जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट आ रही है। शुक्रवार को जिले में 140 लोग पाजिटिव मिले। इनमें से 128 संक्रमित शहर के अलग अलग इलाकों के रहने वाले थे, जबकि अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित रहे। वहीं दूसरी तरफ जिले के अलग अलग इलाकों के रहने वाले चार संक्रमितों की मौत हो गई। चारों संक्रमित 50 से 65 साल की उम्र के थे। जिले में अब तक 86061 लोग पाजिटिव आ चुके हैं। इनमें से 82279 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अब तक जिले के रहने वाले 2058 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

अस्पतालों में वेंटिलेटर पर 25 मरीज

दूसरी तरफ शहर के अलग-अलग अस्पतालों में 25 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। जिसमें से 16 मरीज लुधियाना और 11 दूसरे जिलों से संबंधित हैं। राहत की बात यह है कि जिले में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। इस समय 1724 एक्टिव केस हैं। जिसमें से निजी अस्पतालों में 184 एक्टिव केस, सरकारी अस्पतालों में 59 एक्टिव केस और होम आइसोलेशन में 1345 एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें-लोक सेवा सोसायटी ने 35 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

जगराओं। समाज सेवी संगठन लोक सेवा सोसायटी के चेयरमैन गुलशन अरोडा और प्रधान नीरज मित्तल की अगुवाई में सिविल अस्पताल के 35 कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, नगर कौंसिल प्रधान जितेंद्र पाल राणा ,मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतिंद्रपाल सिंह ग्रेवाल द्वारा फ्रंट लाइन पर काम करने वाले इन वर्करों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें लोक सेवा सोसायटी द्वारा सम्मानित किया। इस मौके चेयरमैन अरोड़ा और प्रधान मित्तल ने कहा कि सोसायटी द्वारा जहां कोरोना महामारी दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन तथा अन्य जरूरत का सामान मुहैया करवाया गया।

वहीं प्रशासन की सहायता से कोरोना वैक्सीन के कैंप भी लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को इस भयानक बीमारी से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल के 35 कर्मचारी जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए मरीजों की सेवा संभाल की, उन सभी का सम्मान किया गया । इस मौके एसएमओ डॉक्टर प्रदीप महिंद्रा ने लोक सेवा सोसायटी द्वारा सिविल अस्पताल के स्टाफ का सम्मान करने के लिए उनका धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी