फर्जी दस्तावेज लगा चोरी की कारें बेचने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

लूटपाट और कारें चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को थाना सराभा नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि उनका एक साथी फरार हो गया। वे फर्जी दस्तावेज लगा इन कारों को आगे बेच देते थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 01:31 AM (IST)
फर्जी दस्तावेज लगा चोरी की कारें बेचने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेज लगा चोरी की कारें बेचने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

जासं, लुधियाना : लूटपाट और कारें चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को थाना सराभा नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि उनका एक साथी फरार हो गया। वे फर्जी दस्तावेज लगा इन कारों को आगे बेच देते थे। पकड़े गए आरोपितों से चोरी की 11 कारें, छह कारों का स्क्रैप, मोटरसाइकिल, स्कूटर, लोहे का पाइप, सरिया, गंडासी और दातर बरामद किया गया। उनके खिलाफ केस दर्ज कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। वहां से उनका तीन दिन का रिमांड हासिल करके पूछताछ की जा रही है।

जेसीपी भागीरथ मीना ने बताया कि आरोपितों की पहचान फरीदकोट के हरगोबिद नगर निवासी मनदीप सिंह, फिरोजपुर के जनताप्रीत नगर निवासी डेविड, फिरोजपुर की इंदिरा कालोनी निवासी विशाल उर्फ चिट्टी तथा मोगा के खेसा रणधीर निवासी कुलविदर सिंह के रूप में हुई। वहीं मोगा के खेसा रणधीर निवासी सरबजीत सिंह उर्फ सैंबी की पुलिस को तलाश है। एसआइ बलवीर सिंह को शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि उक्त गैंग के सदस्य लूटपाट तथा कार चोरी की वारदात करते हैं। वे इस समय अय्याली मोड़ इलाके में स्थित कार बाजार के पास प्लाट में बने कमरे में बैठकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रचे रहे हैं। सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि चौथा आरोपित फरार हो गया। एसीपी वेस्ट गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्य चोरी की कारों को बेचने के लिए इंश्योरेंस कंपनी की टोटल डैमेज क्लेम हुई कारों के दस्तावेज हासिल कर लेते थे। फिर उनके इंजन व चेसी नंबर तथा नंबर प्लेट लगाकर उन्हें आगे बेच देते थे। दो दिन पहले पुलिस ने मोगा निवासी संदीप कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया था। अब पता चला है कि इस गैंग के सदस्य उसे भी चोरी की कारें बेचते थे। उसके कब्जे से छह कारों का स्क्रैप बरामद किया गया। आरोपितों पर चोरी, लूटपाट, अपहरण समेत 10 तक केस दर्ज

एडीसीपी समीर वर्मा ने बताया कि आरोपित डकैती व लूटपाट की वारदात भी करते थे। मनदीप के खिलाफ फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, मोगा तथा फिरोजपुर में चोरी, लूटपाट, अपहरण समेत नौ मामले दर्ज हैं। विशाल उर्फ चिट्टी उर्फ मंगू के खिलाफ फिरोजपुर, मोगा तथा फरीदकोट में चोरी, लूटपाट व अपहरण के 10 पर्चे दर्ज हैं। डेविड के खिलाफ फिरोजपुर में चोरी का एक मामला दर्ज है जबकि कुलविदर और सरबजीत के खिलाफ दर्ज मामलों की डिटेल निकलवाई जा रही है। इन इलाकों से चोरी हुई कारों के मामले ट्रेस हुए

एसएचओ मधु बाला ने बताया कि गिरोह के पकड़े जाने से सराभा नगर से आठ अक्टूबर को चोरी हुई जेन कार, 16 अक्टूबर को चोरी हुई आल्टो कार, 24 नवंबर को चोरी हुई अल्टो कार, पीएयू से आठ अक्टूबर को चोरी हुई जेन कार, 11 नवंबर को चोरी हुई इंडिका कार, दुगरी से चार नवंबर को चोरी हुई वरना कार, टिब्बा से 11 नवंबर को चोरी हुई मारुति कार, सलेम टाबरी से आठ अक्टूबर को चोरी हुई मारुति कार, बटाला के सिविल लाइंस इलाके से तीन नवंबर को चोरी हुई स्विफ्ट डिजायर कार तथा अमृतसर के थाना मोहकमपुर से 20 नवंबर को चोरी हुई रिट्ज कार के मामले हल हो गए हैं। आरोपितों से बरामद हुई फर्जी नंबर लगी कारें

पीएयू से चोरी हुई सिल्वर इंडिका

फिरोजपुर रोड स्थित पामकोट होटल के बाहर से चोरी हुई ग्रे आल्टो कार

बीआरएस नगर से चोरी हुई सफेद रंग की मारुति जेन कार

बटाला से चोरी हुई सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार

अमृतसर से चोरी हुई सफेद रंग की स्विफ्ट कार, सिल्वर रंग की दो टवेरा कारें, सफेद रंग की रिट्ज कार

जालंधर से चोरी हुई सफेद रंग की क्वालिस

नकोदर से चोरी हुई ग्रे कलर की मारुति जेन

फिरोजपुर से चोरी किया मोटरसाइकिल

chat bot
आपका साथी