लुधियाना के विश्वकर्मा काॅलोनी की चमकेंगी गलियां, विधायक सिमरजीत बैंस ने कराया काम शुरू

बैंस ने कहा कि इलाके के विकास में किभी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। पार्टी प्रधान ने लोगों का कहा कि यदि ठेकेदार सही काम नहीं करेगा तो इसकी शिकायत उनको की जाए। ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:17 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:17 AM (IST)
लुधियाना के विश्वकर्मा काॅलोनी की चमकेंगी गलियां, विधायक सिमरजीत बैंस ने कराया काम शुरू
विश्वकर्मा कालोनी की गलियों के निर्माण का काम शुरू। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब में आगामी विधानसभी चुनाव से पहले नेताओं ने गतिवधियां तेज कर दी है। लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान एवं हलका आत्मनगर से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने वार्ड नंबर पचास स्थित विश्वकर्मा कालोनी की गलियों के निर्माण का काम शुरू कराया। बैंस ने कहा कि यह रकम विधायक कोटे से खर्च की जाएगी।विश्वकर्मा कालोनी की आठ गलियों में सीमेंट वाली सड़कों का निर्माण किया जाएगा। वार्ड के पार्षद स्वरदीप सिंह चाहल भी मौके पर मौजूद रहे।

बैंस ने कहा कि इलाके के विकास में किभी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। पार्टी प्रधान ने लोगों का कहा कि यदि ठेकेदार सही काम नहीं करेगा, तो इसकी शिकायत उनको की जाए। ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैंस ने कहा कि लोक इंसाफ पार्टी ने हमेशा ही पंजाब के हितों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद की है। इसके अलावा पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी का आधार मजबूत हो रहा है।

ये रहे माैजूद

इस अवसर पर सोहन सिंह, मनदीप सिंह, भाग सिंह, सुखदेव सिंह, अवतार सिंह, गुरमीत सिंह, महिंदर सिंह, प्रदीप दीपक, जसवंत सिंह, दीपक मित्तल, बेअंत सिंह व परमिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-Facebook पर हुई दाेस्ती ने की जिंदगी बर्बाद, शादी का झांसा देकर NRI ने तलाकशुदा महिला से किया दुष्कर्म; आठ लाख ठगे

यह भी पढ़ें-लुधियाना के सरकारी स्कूलाें में प्री-प्राइमरी से पांचवीं तक 12.30 फीसदी बढ़ी इनरोलमेंट, 17011 बच्चों ने लिया दाखिला

यह भी पढ़ें-लुधियाना के Oxygen प्लांटों के कर्मचारियाें का सम्मान, पुलिस बैंड ने बजाई 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' की धुन

chat bot
आपका साथी