300 करोड़ से 11 स्कूलों के निर्माण के दावे खोखले : ढिल्लों

हलका लुधियाना पूर्व से शिअद-बसपा के उम्मीदवार व पूर्व विधायक रंजीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि विधायक संजय तलवाड़ गलत दावे कर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:24 PM (IST)
300 करोड़ से 11 स्कूलों के निर्माण के दावे खोखले : ढिल्लों
300 करोड़ से 11 स्कूलों के निर्माण के दावे खोखले : ढिल्लों

जासं, लुधियाना : हलका लुधियाना पूर्व से शिअद-बसपा के उम्मीदवार व पूर्व विधायक रंजीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि विधायक संजय तलवाड़ गलत दावे कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। तलवाड़ कहते हैं कि 11 स्कूलों का निर्माण हो रहा है, जिस पर 300 करोड़ खर्च किए गए हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। ढिल्लों ने बताया वर्ष 2012 से 2017 के उनके कार्यकाल में हलका पूर्वी में 13 स्कूल चल रहे थे जो आज भी 13 ही हैं।

उन्होंने कहा कि कैलाश नगर स्कूल को मिडिल से हाई स्कूल बनवाया गया था। सुभाष नगर स्कूल को मिडिल से प्लस टू बनवाया गया था। इसी प्रकार इंद्रापुरी ताजपुर रोड 380 गज में चल रहे स्कूल से प्लस टू तक पास करवाया गया था। जगह कम होने के कारण ताजपुर रोड के इस स्कूल के बच्चों की समस्याओं को देखते हुए सेक्टर 32 में नए स्कूल का निर्माण शुरू करवाया था, जो निर्माणाधीन ही है। साल 2016 में इसका एस्टीमेट 5.28 करोड़ आया था, जिसमे 32 कमरे बनने थे। आज इसी स्कूल की एक फ्लोर बड़ा दी गई परंतु कमरे 32 ही रहेंगे। इस पर जनता का डेढ़ करोड़ एस्टीमेट बढ़ा दिया गया। इसमें ताजपुर रोड के स्कूल में से प्लस टू के विद्यार्थियों को शिफ्ट किया जाना, उनके कार्यकाल में ही तय हो गया था। मौजूदा विधायक दावे कर रहे है कि उन्होंने 300 करोड़ के खर्च से 11 स्कूल बनवाएं हैं, जबकि एक भी नया स्कूल नहीं बना। उन्होंने कहा कि विधायक इस खर्च का स्पष्टीकरण दें।

chat bot
आपका साथी