लुधियाना के पूर्व मेयर गोहलवडिया के वकील बेटे की कार काे मारी टक्कर, मारपीट कर पगड़ी उतारी

अमनजोत सिंह वकील है। बुधवार दोपहर ढाई बजे वह किसी काम से किप्स मार्केट गया था। वहां पार्किंग में कार पीछे करने लगा तो पीछे से एक कार आई। दोनों कारें आपस में मामूली सी भिड़ गईं। इसके बाद उक्त कार से तीन-चार युवक उतरे और मारपीट करने लगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:20 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:20 AM (IST)
लुधियाना के पूर्व मेयर गोहलवडिया के वकील बेटे की कार काे मारी टक्कर, मारपीट कर पगड़ी उतारी
सिविल अस्पताल में उपचार के बाद जानकारी देते अमनजोत सिंह। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। किप्स मार्केट की पार्किंग दो कारों में हुई मामूली टक्कर के बाद तीन युवकों हरजोत सिंह, गुरप्रीत सिंह और अमृतबीर सिंह ने पूर्व मेयर गोहलवडिया के बेटे अमनजोत सिंह पर हमला कर दिया। उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने तीनों आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें-Punjab: नौ साल तक Bike के नंबर पर चलती रही डीएवी कालेज के प्राेफेसर की Car, जानें कैसे खुला राज

जानकारी के मुताबिक अमनजोत सिंह वकील है। बुधवार दोपहर ढाई बजे वह किसी काम से किप्स मार्केट गया था। वहां पार्किंग में कार पीछे करने लगा तो पीछे से एक कार आई। दोनों कारें आपस में मामूली सी भिड़ गईं। इसके बाद उक्त कार से तीन-चार युवक उतरे और मारपीट करने लगे। उसकी पगड़ी उतार दी और कार का शीशा तोड़ डाला। लोगों ने मौके से एक युवक को काबू कर लिया।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Coronavirus Update : लुधियाना में तीन शिक्षकाें व दो डाक्टरों सहित 86 कोरोना पाजिटिव, एक की मौत

स्थानीय नेता के बेटे पर आराेप

 सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद शिकायत थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस को दर्ज करवा दी है। अमनजोत सिंह ने कहा कि उनके साथ मारपीट करने वाला एक स्थानीय नेता का बेटा भी था। उसके खिलाफ भी शिकायत दी गई है। एसएचओ कुलदीप सिंह ने कहा कि घायल के बयान दर्ज तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी