कांग्रेस अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र सरकार के हर फैसले का विरोध करती हैः मित्तल

पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल ने कहा कि 1975 में आपातकाल लागू कर लोगों के अधिकार छीनने वाले आज अधिकारों की दुहाई दे रहे हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 04:58 PM (IST)
कांग्रेस अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र सरकार के हर फैसले का विरोध करती हैः मित्तल
कांग्रेस अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र सरकार के हर फैसले का विरोध करती हैः मित्तल

लुधियाना, जेएनएन। कांग्रेस अपनी नाकामी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केंद सरकार के हर फैसले का विरोध करती है। यह दावा वीरवार को भाजपा के जिला मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल ने किया। उन्होंने सूबे की कांग्रेस सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाया।

मित्तल ने कहा कि कांग्रेस के तौर-तरीके की ताजा मिसाल किसानों के हित में लिए गए फैसले का विरोध है। उन्होंने कहा कि केंद की ओर से लाया गया नया बिल किसानों के लिए लाभकारी है। इससे किसान जहां भी उसे मुनाफा होगा, वहां अपनी फसल बेच पायेगा। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए मित्तल ने कहा कि 1975 में आपातकाल लागू कर लोगों के अधिकार छीनने वाले आज अधिकारों की दुहाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार पर शराब में 6 हजार की टैक्स चोरी का आरोप भी लगाया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी