समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री एवं विधायकों को ज्ञापन देंगे उद्यमी

फोकल प्वाइंट फेज आठ इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को संगठन के दफ्तर में हुई। इसकी अध्यक्षता चेयरमैन रजनीश आहूजा एवं प्रधान ओपी बस्सी ने की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:08 PM (IST)
समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री एवं विधायकों को ज्ञापन देंगे उद्यमी
समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री एवं विधायकों को ज्ञापन देंगे उद्यमी

जेएनएन, लुधियाना : फोकल प्वाइंट फेज आठ इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को संगठन के दफ्तर में हुई। इसकी अध्यक्षता चेयरमैन रजनीश आहूजा एवं प्रधान ओपी बस्सी ने की। बैठक में उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र में आ रही दिक्कतों को लेकर मंथन किया। खास कर पंजाब लघु उद्योग व निर्यात निगम (पीएसआइईसी) की तरफ से इंडस्ट्रीज को प्लांटों के रेट की इन्हांसमेंट सहित विभिन्न प्रकार की दरपेश आ रही समस्याओं के समाधान कराने के लिए भी रूप रेखा तैयार की गई। मीटिंग में फैसला लिया गया कि सभी स्थानीय विधायकों व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु से मिलकर कर मांगपत्र दिया जाएगा। सभी से अनुरोध किया जाएगा कि उद्यमियों की सीएम पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह से मुलाकात करा उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जाए।

chat bot
आपका साथी