ताजपुर रोड टिब्बा रोड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू

लुधियाना हलका पूर्वी के विधायक संजय तलवाड़ ने ताजपुर रोड से टिब्बा रोड के बीच फ्लाईओवर बनाने के काम का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:10 PM (IST)
ताजपुर रोड टिब्बा रोड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू
ताजपुर रोड टिब्बा रोड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू

जागरण संवाददाता, लुधियाना : लुधियाना हलका पूर्वी के विधायक संजय तलवाड़ ने ताजपुर रोड से टिब्बा रोड के बीच फ्लाईओवर बनाने के काम का शुभारंभ किया। हलका पूर्वी में रहने वाले लोगों की यह लंबे अर्से की मांग थी। नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया-एनएचएआइ के साथ नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट में ताजपुर रोड से टिब्बा रोड पर रास्ता देने की काफी वक्त से बात चल रही थी। इस रास्ते पर काफी ट्रैफिक रहता है और लोगों को घूम कर आना जाना पड़ता है।

विधायक संजय तलवाड़ ने कहा कि एनएचएआइ की ओर से आज 85 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। ताजपुर रोड एवं टिब्बा रोड के बीच बनने वाले फ्लाईओवर पर 30-30 मीअर के पांच स्पैन बनाए जाएंगे। नेशनल हाईवे सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड की चौड़ाई में इजाफा करेगा। इस फ्लाई ओवर की लंबाई 500 मीटर होगी। फ्लाईओवर के दोनों तरफ नई ड्रेन तैयार की जाएगी। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट में जालंधर बाईपास चौक फ्लाईओवर में एंट्री एवं एग्जिट रैंप बनाए जाएंगे और शेरपुर पुल के दोनों तरफ दो नए रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। ताजपुर रोड एवं टिब्बा रोड के फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को इसी साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

इसके अलावा अगले सप्ताह हलका पूर्वी में पड़ती मेन टिब्बा रोड, नेशनल हाईवे से लेकर निगम के कूड़े के डंप तक आरसीसी रोड बनाने के काम की शुरूआत की जाएगी।

इस अवसर पर पार्षद कुलदीप जंडा, हैपी रंधावा, सर्बजीत सिंह, आशीष टपारिया, अंकित मल्होत्रा, सतनाम सिंह, पंकज जैन, राजीव झम्मट, जय शंकर यादव, कंवलजीत सिंह, कपिल मेहता, रीना रानी, नीरज कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी