लुधियाना में खाली प्लॉट में लूटपाट की योजना बना रहे पांच लाेग गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस के अनुसार 22 जनवरी को उनकी पुलिस टीम जैन के ठेके डाबा रोड पर गश्त कर रही थी। जहां उन्हें सूचना मिली की आरोपित सिमरन पैलेस लोहारा की बैक साइड में स्थित एक खाली प्लॉट में इकट्ठा है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:47 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:47 AM (IST)
लुधियाना में खाली प्लॉट में लूटपाट की योजना बना रहे पांच लाेग गिरफ्तार, एक फरार
लूटपाट की योजना बना रहे पांच लाेग गिरफ्तार। (सांकेतिक फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। शहर में खाली प्लॉट में लूटपाट की योजना बना रहे पांच लाेगाें को पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। आरोपितों से पुलिस को हथियार, थ्री व्हीलर व मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपितों के नाम गिल कॉलोनी लोहारा निवासी गुरजीत सिंह, ढिल्लों नगर निवासी रणजीत सिंह, बसंत बिहार निवासी हनी कुमार, गोविंद बिहार निवासी अजय कुमार, सुंदर नगर निवासी दुलारचंद कुमार व जुझार नगर शिमलापुरी निवासी अमन है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-पंजाब के मोगा में स्कूल में घुसा युवक, अन्य छात्रों को क्लास में बंद कर छात्रा से करने लगा अश्लील हरकतें

पुलिस के अनुसार 22 जनवरी को उनकी पुलिस टीम जैन के ठेके डाबा रोड पर गश्त कर रही थी। जहां उन्हें सूचना मिली की आरोपित सिमरन पैलेस लोहारा की बैक साइड में स्थित एक खाली प्लॉट में इकट्ठा है। जोकि वहां किसी फैक्ट्री या घर में डाका मारने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने अपनी टीम तैयार की और मौके पर छापामारी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपितों से एक लोहे का दात, दो सरिया राड, 2 टोका लोहा, 2 थ्री व्हीलर बिना नंबर के व  अलग-अलग कंपनियों के करीब 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है कि वह अभी तक किन-किन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी