Loot In Ludhiana: लुधियाना में Delivery boy से बाइक सवार पांच बदमाशों ने मोबाइल व नगदी लूटी

Loot In Ludhiana शहर में लूट की वारदातें लगातार बढ़ रही है। डिलीवरी देने जा रहे एक डिलीवरी ब्वॉय से दो बाइकों पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने हथियारों के दम पर मोबाइल व नगदी लूट ली।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 01:35 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 01:35 PM (IST)
Loot In Ludhiana: लुधियाना में Delivery boy से बाइक सवार पांच बदमाशों ने मोबाइल व नगदी लूटी
शहर में लूट की वारदातें लगातार बढ़ रही है। (सांकेतिक तस्वीर)

संसू, लुधियाना। Loot In Ludhiana: डिलीवरी देने जा रहे एक डिलीवरी ब्वॉय से दो बाइकों पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने हथियारों के दम पर मोबाइल व नगदी लूट ली। जिसकी शिकायत के बाद थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने 5 अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ढोलेवाल निवासी रमनदीप सिंह ने बताया कि वह एक कंपनी में होम डिलीवरी करता है।

23 सितंबर की रात करीब 10 बजे वह काकोवाल रोड पर किसी का आर्डर देने जा रहा था। रास्ते में दो बाइकों पर करीब 5 युवक आए, जिनके पास हथियार थे। उन्होंने तलवार उल्टी करके उस पर हमला कर दिया और उससे मोबाइल फोन व 4 हजार कैश लूट कर वहां से भाग निकले। जिसकी सूचना उसने तुरंत कंट्रोल रूम पर पुलिस को दर्ज करवाई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने शुरू कर दिए हैं। गाैरतलब है कि शहर में चाेरी और लूटपाट की वारदातें लगातार बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें-Punjab Politics: पंजाब की सियासत में फिर आएगी गर्माहट, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कल लुधियाना आएंगे

यह भी पढ़ें-चाकू दिखाकर मोबाइल व नगदी लूटी

कासाबाद के नजदीक तीन बाइक सवार युवकों ने एक एक्टिवा सवार युवक को चाकू दिखाकर मोबाइल व नगदी लूट ली। थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 3 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता मनोज शर्मा ने बताया कि वह 24 सितंबर को अपनी एक्टिवा पर सतलुज दरिया जा रहा था। जब वह कासाबाद बंंन के पास पहुंचा तो बाइक पर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रास्ते में घेर लिया। जिन्होंने पहले उसकी एक्टिवा की चाबी निकाल ली। फिर चाकू दिखाकर उससे मोबाइल फोन व 3 रुपए की नगदी लूट ली और फरार हो गए। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दर्ज करवाई। पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-Punjab New Cabinet: लुधियाना को नई कैबिनेट में एक और स्थान मिला, आशु के साथ काेटली भी बनेंगे मंत्री

chat bot
आपका साथी