डेंगू का प्रकोप जारी, पांच नए मामले सामने आए

जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:55 PM (IST)
डेंगू का प्रकोप जारी, पांच नए मामले सामने आए
डेंगू का प्रकोप जारी, पांच नए मामले सामने आए

जासं, लुधियाना

जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को सेहत विभाग ने डेंगू के पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई। यह सभी मरीज पाश एरिया के रहने वाले रहे। इसके अलावा दूसरे जिलों के रहने वाले 11 मरीज भी डेंगू पाजिटिव आए हैं। जिले में अब तक डेंगू के 1782 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से लुधियाना के सिटी एरिया से ही 1316 डेंगू मरीज मिले हैं। वहीं दूसरे जिलों के 982 मरीज डेंगू पाजिटिव मिले है। दूसरी तरफ जिले में 4580 के करीब डेंगू के संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। जिले में 18 डेंगू सस्पेक्टेड मरीजों की मौत हो चुकी है। एपीडिमोलाजिस्ट डा. प्रभलीन कौर ने कहा कि दिसंबर से डेंगू के मामले और भी कम होने लगेंगे। सेहत कर्मियों को डोर टू डोर सर्वे के दौरान लोगों के घरों से भी अब डेंगू का लारवा नहीं मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी