लुधियाना में सवारियों से लूटपाट करने वाले ऑटो गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, तीन अॉटो रिक्शा व 12 मोबाइल बरामद

लुधियाना में सवारियाें काे लूटने वाले गिराेह ने कई वारदाताें में शामिल हाेना कबूला है। गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड के पास दबिश देकर सभी आरोपितों को काबू किया गया। यह गैंग अब तक 40 से ज्यादा वारदातें कर चुका है। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 01:46 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 01:46 PM (IST)
लुधियाना में सवारियों से लूटपाट करने वाले ऑटो गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, तीन अॉटो रिक्शा व 12 मोबाइल बरामद
पुलिस की हिरासत में लूटपाट करने वाले ऑटो गैंग के सदस्य। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना , जेएनएन। सवारियों की जेब काटने वाले ऑटो गैंग के पांच सदस्यों को थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गैंग अब तक 40 से ज्यादा वारदातें कर चुका है। उनके कब्जे से 3 ऑटो रिक्शा और 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए। उनके खिलाफ केस दर्ज करके अदालत में पेश किया गया। जहां से रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है।

इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान प्रताप चौक गली नंबर 5 निवासी राकेश कुमार उर्फ अमन सिंह, प्रताप नगर गली नंबर 3 निवासी आत्मा राम उर्फ भोला, प्रताप चौक के राम नगर मोहल्ला स्थित गली नंबर 5 निवास करण कुमार उर्फ कन्हैया, शिमला पुरी बागी स्टैंड स्थित मंदिर वाली गली निवासी संजीव शर्मा उर्फ दाना तथा प्रताप नगर गली नंबर 5 निवासी अमरजीत सिंह उर्फ दौला के रूप में हुई। गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड के पास दबिश देकर सभी आरोपितों को काबू किया गया।

पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि वो डीएमसी अस्पताल या घंटा घर जाने वाली सवारियों को ऑटो में बैठाया करते थे। क्योंकि उनके पास ज्यादा पैसे होते थे। वो उन सवारियों को प्राथमिकता देते थे, जिन्होंने कुर्ता पायजामा पहना होता था। उनमें से पैसे निकालने में आसानी होती थी। उनके कब्जे से बरामद हुए सभी आॅटो रिक्शा किराए के हैं। जिन्हें अमरजीत अपनी गारंटी पर किराए पर लाता था। करण ऑटो चलाने का काम करता था। आत्मा राम और संजीव कुमार पीछे सवारी बन कर बैठते और लोगों के पैसे चोरी करते थे। राकेश कुमार चोरी के मोबाइल फोन प्रवासियों को बेचने का काम करता था।

-------

करण के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 5 में तीन केस दर्ज हैं। वह नवंबर 2019 में जेल से आया है। संजीव के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 8, शिमला पुरी, सलेम टाबरी तथा डाबा में 4 केस दर्ज हैं। वो नवंबर 2019 में जेल से छूटा है। आत्मा राम के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 5, 2, 7 तथा 6 में चार केस दर्ज हैं। वो मई 2020 में जेल से छूट कर आया है। 

-------

गिरोह द्वारा की गई वारदातें 

आरोपितों ने 17 दिन पहले ढोलेवाल-शेरपुर रोड पर 50 हजार, 12 दिन पहले घंटा घर-जगराओं पुल रोड पर 6500 रुपये, 9 दिन पहले घंटा घर-जालंधर बाइपास रोड पर 18500 रुपये, 4 दिन पहले घंटा घर - भारत नगर चौक रूट पर 3700 रुपये, 15 दिन पहले बस स्टैंड- गिल चौक रूट पर 6 हजार, 25 दिन पहले शेर पुर - ढंडारी रूट पर 8 हजार, 22  दिन पहले भारत नगर चौक-घंटा घर रूट पर 6600 रुपये, 17 दिन पहले गिल चौक-बस स्टैंड रूट पर 8700 रुपये, 20 दिन पहले गिल चौक-चीमा चौक रूट पर 9700 रुपये, 26 दिन पहले ग्यासपुरा-गिल चौक रूट पर 5500 रुपये, 17 दिन पहले गिल चौक-भारत नगर रूट पर 4500 रुपये, 20 दिन पहले गिल चौक-प्रताप चौक रूट पर 5 हजार, 28 दिन पहले विश्वकर्मा चौक-ढोलेवाल रूट पर 10 हजार15 दिन पहले गिल चौक-गिल नहर रूट पर 14 हजार, 20 दिन पहले गिल चौक-घंटा घर रूट पर 42 हजार रुपये, 20 दिन पहले विश्वकर्मा चौक-घंटा घर रूट पर 30 हजार, 20 दिन पहले विश्वकर्मा चौक-शेरपुर रूट पर 38 हजार, 24 दिन पहले घंटा घर-जालंधर बाइपास रूट पर 8800 रुपये, 33 दिन पहले गिल चौक-बस स्टैंड रूट पर 22 हजार, एक महीना पहले गिल चौक-गिल नहर रूट पर 12 हजार, 22 दिन पहले विश्वकर्मा चौक-ढोलेवाल चौक रूट पर 26 हजार, 26 दिन पहले जालंधर बाइपास-जस्सियां रोड रूट पर 9700 रुपये, 22 दिन पहले जालंधर बाइपास-शिव पुरी रूट पर 15 हजार, बस्ती जोधेवाल-जालंधर बाइपास रूट पर 26 हजार, 40 दिन पहले जालंधर बाईपास-समराला चौक रूट पर 10 हजार, 35 दिन पहले भारत नगर चौक-गिल रोड रूट पर 26 हजार, डेढ़ महीना पहेल गिल चौक-घंटा घर रूट पर 35 हजार, 40 दिन पहले गिल चौक-समराला चौक रूट पर 8700 रुपये, 26 दिन पहले समराला चौक-घंटा घर रूट पर 9500 रुपये, 50 दिन पहले घंटा घर चौक-विश्वकर्मा चौक रूट पर 7500 रुपये, 42 दिन पहले घंटा घर-फील्ड गंज रूट पर 13 हजार, 25 दिन पहले घंटा घर-छावनी मोहल्ला रूट पर 16 हजार, दो महीने पहले जालंधर बाइपास-घंटाघर रूट पर 17 हजार, दो महीने पहले घंटा घर-शेर पुर रूट पर 20 हजार, डेढ़ महीना पहले घंटा घर-बस्ती जोधेवाल रूट पर 21 हजार, एक महीना पहले समराला चौक-शिव चौक रूट पर 17 हजार, डेढ महीना पहले ट्रांसपोर्ट नगर-समराला चौक रूट पर 23 हजार, डेढ़ महीना पहले गिल चौक-साइकिल मार्केट रूट पर 20 हजार तथा 28 दिन पहले छावनी मोहल्ला-घंटा घर रूट पर 8700 रुपये निकाले।

chat bot
आपका साथी