जगराओं पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, हेरोइन, अवैध शराब व प्रतिबंधित गोलियों समेत पांच गिरफ्तार

Smuggling in Ludhiana जगराओं में पुलिस ने हेरोइन अवैध शराब व प्रतिबंधित गोलियों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एक फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 12:50 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 12:50 PM (IST)
जगराओं पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, हेरोइन, अवैध शराब व प्रतिबंधित गोलियों समेत पांच गिरफ्तार
Smuggling in Ludhiana जगराओं पुलिस ने हेरोइन शराब व प्रतिबंधित गोलियों के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार किए हैं।

संवाद सहयोगी, जगराओं। Smuggling in Ludhiana जगराओं में सीआईए स्टाफ और एंटी नारकोटिक सेल की पुलिस पार्टियों द्वारा 100 ग्राम हेरोइन, साढे़ 8 पेटी अवैध शराब और 3000 प्रतिबंधित गोलियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। सीआईए स्टाफ से सब इंस्पेक्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि वे पुलिस पार्टी समेत चेकिंग दौरान तहसील चौक में मौजूद थे। वहां पर सूचना मिली कि अवतार सिंह और दलजीत सिंह निवासी कोठे शेरजंग अपने बुलेट मोटरसाइकिल पर हेरोइन लेकर ग्राहकों को सप्लाई देने के लिए कोठे शेरजंग से जगराओं शहर की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर संडे फाटक पर नाकाबंदी करके अवतार सिंह और दलजीत सिंह को बुलेट मोटरसाइकिल समेत 100 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ थाना सिटी जगराओं में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया।

थाना सिटी जगराओं हवलदार गीतइंद्रपाल सिंह ने बताया कि वे पुलिस पार्टी समेत चेकिंग दौरान मलिक चौक में मौजूद थे। वहां पर मिली सूचना के आधार पर हरदीप सिंह निवासी मोहल्ला आवे चुंगी नंबर 8 शिवबाड़ी मंदिर जगराओं को 5 पेटी शराब फर्स्ट च्वाइस सेल पर हरियाणा के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस चौकी गालिब कलां के प्रभारी एएसआइ सुरजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत चेकिंग दौरान गांव शेख दौलत में मौजूद थे। वहां पर सूचना मिली कि स्वर्ण सिंह और सिकंदर सिंह निवासी गांव गालिब कलां बाहरी राज्यों से सस्ते दाम पर शराब लेकर अपने घरों के आसपास ग्राहकों को बेचते हैं। इस समय भी उन्होंने हरियाणा राज्य से देसी शराब अपने घर के नजदीक रखी हुई है।

इस सूचना पर छापामारी करके स्वर्ण सिंह को 41 बोतल शराब मार्क जुगनी सोफी सेल फार हरियाणा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि सिकंदर सिंह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। एंटी नारकोटिक्स सेल से सब इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने बताया कि वे चेकिंग दौरान टी प्वाइंट जीटी रोड गांव सिधवां खुर्द में मौजूद थे। वहां पर सूचना मिली कि गुरजीत सिंह उर्फ लाडी निवासी गांव ढट नशीली प्रतिबंधित गोलियां बेचने का धंधा करता है। वह अपनी स्विफ्ट कार में गांव सोहियां से सिधवां कला को नशीली प्रतिबंधित गोलियां लेकर जा रहा है। इस सूचना पर गांव सोहियां पुल सीआरपीएफ नजदीक रेलवे क्रॉसिंग पर नाकाबंदी करके गुरजीत सिंह को स्विफ्ट कार में 3000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ थाना सदर जगराओं में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी