पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक में अचानक लगी आग, पंप वालों ने बुझाने के लिए मांगे पैसे

भार्गव कैंप के पास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा कर निकले बाइक सवार की बाइक को अचानक आग लग गई।

By Sat PaulEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:59 PM (IST)
पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक में अचानक लगी आग, पंप वालों ने बुझाने के लिए मांगे पैसे
पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक में अचानक लगी आग, पंप वालों ने बुझाने के लिए मांगे पैसे

जालंधर, जेएनएन। भार्गव कैंप के पास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा कर निकले बाइक सवार की बाइक को अचानक आग लग गई। जब पेट्रोल पंप वालों से आग बुझाने के लिए कहा गया तो उन्‍होंने पैसे मांग लिए। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक आग से बाइक को काफी नुकसान पहुंचा था।

आबादपुरा निवासी गुलशन कुमार ने बताया कि वह भार्गव कैंप के पास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए आया था। तेल डलवा कर जैसे ही बाहर निकला बाइक के इंजन में से धुआं निकलने लगा। वह तुरंत बाइक से उतरा और देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान उसने पेट्रोल पंप वालों से अग्निशमन यंत्र मांगा तो उन्होंने इसके आठ सौ रुपये मांग लिए। फिर उसने दमकल विभाग को फोन किया, जिन्होंने आकर आग पर काबू पाया। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी