गुरुद्वारे में शार्ट सर्किट से लगी आग, श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप व पोथियां जली

गांव मत्तेवाड़ा में गुरुद्वारे में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे गुरुघर में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप व गुरुबाणी की पोथियां अग्नि भेंट हो गईं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:00 AM (IST)
गुरुद्वारे में शार्ट सर्किट से लगी आग, श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप व पोथियां जली
गुरुद्वारे में शार्ट सर्किट से लगी आग, श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप व पोथियां जली

श्री माछीवाड़ा साहिब (लुधियाना), जेएनएन। गांव मत्तेवाड़ा में शनिवार दोपहर गुरुद्वारे में शार्ट सर्किट से आग लगने से गुरुघर में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप व गुरुबाणी की पोथियां अग्नि भेंट हो गईं। गांव के सनी कुमार ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 12 बजे महिला बख्शीश कौर ने शोर मचाया कि गुरुद्वारे से धुआं निकल रहा है। इस पर लोग इकट्ठा हो गए।

गुरुघर के दरवाजे पर ताला लगा था। ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो सचखंड में आग लगी हुई थी। लोगों ने पानी फेंककर आग बुझाई। सचखंड में बिस्तर पर विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप व कुछ गुरुबाणी की पोथियां अग्नि भेंट हो चुकी थीं।

  सूचना मिलने के बाद एसजीपीसी के सदस्य जत्थेदार रणजीत सिंह मंगली और गुरुद्वारा कटाणा साहिब से पांच सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पूर्ण मर्यादा के साथ अग्नि भेंट स्वरूप व पोथियों को संभाला। उन्होंने बताया कि इन्हें गोइंदवाल साहिब में जल प्रवाह किया जाएगा। थाना प्रभारी कुलवंत सिंह मल्ली ने बताया कि प्राथमिक जांच में घटना शार्ट सर्किट से हुई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी