कोरोना मरीजों को हमेशा प्रोत्साहित करें : डा. रिकल

कोरोना के लक्षणों को किसी भी सूरत में अनदेखा नहीं करें। पहले चरण में ही इसका पता लगाने पर इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:32 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:32 AM (IST)
कोरोना मरीजों को हमेशा प्रोत्साहित करें : डा. रिकल
कोरोना मरीजों को हमेशा प्रोत्साहित करें : डा. रिकल

कोरोना के लक्षणों को किसी भी सूरत में अनदेखा नहीं करें। पहले चरण में ही इसका पता लगाने पर इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। अक्सर मरीज पहले अपने स्तर पर दवा शुरू कर देते हैं और जब केस गंभीर हो जाता है तो अस्पताल पहुंचते हैं। देरी से अस्पताल पहुंचने या डर के कारण अस्पताल न जाने से मरीज की मौत तक हो जाती है। इतना ही नहीं, यदि आपके परिवार या पड़ोस में कोई कोरोना संक्रमित हो तो उससे दूरी बनाने की बजाए उसका हौसला बढ़ाएं। उसे अकेला न छोड़ें। वीडियो काल या अन्य माध्यम से बातचीत करते रहें। इसके अलावा लोगो को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि इस वायरस से होने वाले किसी भी तरह का कोई लक्षण हो तो अन्य स्थानों से दवा लेने की बजाए नजदीकी अस्पताल में जांच करवाएं। वहीं रिपोर्ट आने तक खुद को घर पर एकांतवास रखें, ताकि इस बीमारी को आगे फैलने से रोका जा सके। वही लोगों को समय समय पर हाथ धोने चाहिए। छींकने या खांसने के बाद हाथ को मुंह व आंखों पर न लगाएं।

- डा. रिकल बत्रा मलिक, सीएमसी

chat bot
आपका साथी