इंडस्ट्री को राहत, 22 सौ से अधिक उद्यमियों को आज मिलेगी एनओसी

फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीयल एवं कामर्शियल आर्गनाइजेशन (फीको) की ओर से एक नवंबर को एक विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:00 PM (IST)
इंडस्ट्री को राहत, 22 सौ से अधिक उद्यमियों को आज मिलेगी एनओसी
इंडस्ट्री को राहत, 22 सौ से अधिक उद्यमियों को आज मिलेगी एनओसी

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सेंट्रल ग्राउंड वाटर अथारिटी की ओर से ग्राउंड वाटर इस्तेमाल को लेकर अनुमति लेने के लिए लगाई गई पाबंदी के कारण उद्यमियों को परेशान होना पड़ रहा है। वे पिछले तीन साल से अप्रूवल के लिए दिक्कतों का सामना कर रहे है। ऐसे में अब ग्राउंड वाटर का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों को राहत प्रदान करते हुए फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीयल एवं कामर्शियल आर्गनाइजेशन (फीको) की ओर से एक नवंबर को एक विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है।

यह कैंप जनता नगर स्थित फीको मुख्य कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन प्रदेश उद्योग केंद्र के सहयोग से किया जा रहा है। सुबह 11 से शाम पांच बजे तक लगने वाले इस कैंप में सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के सदस्य संजय मरवाहा और सेंट्रल ग्राउंड वाटर अथारिटी पंजाब के रीजनल डायरेक्टर अनुप नागड़ भी उपस्थित होंगे। इस दौरान जिन 22 सौ से अधिक उद्यमियों ने अप्रूवल के लिए अप्लाई किया था, उन्हें एनओसी सौंपी जाएंगी। इस दौरान एमएसएमई इंडस्ट्री को नए अप्रूवल के लिए भी जानकारियां प्रदान की जाएंगी। इस एनओसी को लेने के लिए हर उद्यमी को एमएसएमई उद्योग आधार, अप्लाई फार्म की कापी को साथ लाना होगा। प्रधान गुरमीत सिंह कुलार एवं महासचिव राजीव जैन ने कहा कि इस कैंप को लेकर उद्यमियों को लंबे समय से इंतजार था। इस एनओसी के मिल जाने से इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी