FICO की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर से मांग, PSIEC प्लाट होल्डर्स को एनहासमेंट केस में मिले OTS

फीको ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से पीएसआइईसी के प्लाट होलडर्स के लिए एनहासमेंट को लेकर वन टाइम सेटलमेंट पालिसी लाए जाने की मांग की है। आर्गनाइजेशन ने कहा कि वैट ओटीएस के आधार पर पीएसआईईसी प्लॉट होल्डर्स के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लानी चाहिए।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 02:58 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:01 PM (IST)
FICO की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर से मांग, PSIEC प्लाट होल्डर्स को एनहासमेंट केस में मिले OTS
फीको के सदस्य पीएसआईईसी के साथ वन टाइम सेटलमेंट सॉल्यूशन की मांग कर रहे हैं।

लुधियाना, जेएनएन। फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल आर्गनाइजेशन (फीको) ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से पीएसआइईसी के प्लाट होलडर्स के लिए एनहासमेंट को लेकर वन टाइम सेटलमेंट पालिसी लाए जाने की मांग की है। प्रधान गुरमीत सिंह कुलार एवं महासचिव मनजिंदर सिंह सचदेवा ने कहा कि वैट ओटीएस के आधार पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पीएसआईईसी प्लॉट होल्डर्स के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लानी चाहिए।

उन्होंने बताया लगभग छह साल पहले पीएसआइईसी ने फोकल प्वाइंट फेज 8 आवंटियों को 249 रुपये प्रति वर्ग गज का नोटिस जारी किया था, जो अंत में 240 रुपये प्रति वर्ग गज में तय किया गया था। अब फिर से पीएसआइईसी ने फिर से एक नोटिस जारी किया है और फोकल प्वाइंट फेज 8 के आवंटियों से 474 रुपये प्रति वर्ग गज की मांग की है, जबकि पीएसआयीईसी पहले ही 100 फीसद अग्रिम वृद्धि ले चुका है। अब ब्याज और अन्य शुल्कों के समावेशन के साथ लागत लगभग 1000 रुपये प्रति वर्ग गज तक पहुंच गई है, जो पूरी तरह से अनुचित है। इसके चलते फेज 8 में स्थित उद्योगों को बहुत नुकसान हो रहा है, क्योंकि बैंकों सहित सभी वित्तीय संस्थानों से संबंधित वित्तीय संस्थान पीएसआइईसी से क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की मांग करते हैं।

हरियाणा राज्य उद्योग विकास निगम की 'नो एन्हांसमेंट पॉलिसी' के अनुसार पंजाब में भी लागू होना चाहिए ताकि पंजाब के उद्योग को सुविधाजनक बनाया जा सके। फोकल प्वाइंट में उद्योगपति ओटीएस योजना के तहत संपत्ति कर और अन्य विभागों की तरह, पीएसआईईसी के साथ वन टाइम सेटलमेंट सॉल्यूशन की मांग कर रहे हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी