एफसीआइ डायरेक्टर ने शैलर मालिकों की सुनी समस्याएं

भारतीय खाद्य निगम के डायरेक्टर जीवन गर्ग ने खन्ना में शैलर मालिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 08:04 PM (IST)
एफसीआइ डायरेक्टर ने शैलर मालिकों की सुनी समस्याएं
एफसीआइ डायरेक्टर ने शैलर मालिकों की सुनी समस्याएं

जागरण संवाददाता, खन्ना

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के डायरेक्टर जीवन गर्ग ने खन्ना में शैलर मालिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने ज्यादातर समस्याओं का मौके पर निपटारा भी किया। शैलर मालिकों की सबसे महत्वपूर्ण मांग शैलरों में 2019 -20 का लगा पुराना स्टाक जल्द क्लियर करने का रहा।

एसोसिएशन के जिला प्रधान राजेश डाली और खन्ना इकाई प्रधान गुरदयाल सिंह दयाली ने कहा कि इस बार बहुत बढि़या किस्म की धान की फसल आई है, पर अभी तक शैलर चालू न होने के कारण मुश्किल आ रही है। उन्होंने यह भी मांग की कि जिन केंद्रों में फिजिकल वेरीफिकेशन का काम मुकम्मल हो चुका है, वहां शैलर चालू करने की मंजूरी दी जाए। डायरेक्टर जीवन गर्ग ने कहा कि उन्होंने 12 अगस्त को ही अपना पद संभाला है। उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि शैलर मालिकों को कोई दिक्कत न आए। उन्होंने पंजाब की सरकारी खरीद एजेंसी पनग्रेन की खरीद पर सवाल उठाते हुए यह मसला केंद्र के ध्यान में लाने की बात कही। इस मौके पर अमृत लाल लटावा, डा. अश्वनी बांसल, सुखविन्दर सिंह सुखी, दिलमेघ सिंह खटड़ा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी