Court में हवालाती बेटे को नशीली गोलियां देने पहुंचा पिता, पुलिस ने दबोचा Ludhiana News

आरोपित की पहचान गांव फल्लेवाल निवासी नछतर सिंह के रूप में हुई। पुलिस द्वारा उसका रिमांड हासिल करके उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:26 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 03:07 PM (IST)
Court में हवालाती बेटे को नशीली गोलियां देने पहुंचा पिता, पुलिस ने दबोचा Ludhiana News
Court में हवालाती बेटे को नशीली गोलियां देने पहुंचा पिता, पुलिस ने दबोचा Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। अदालत परिसर में पेशी के बाद हवालाती को नशीली गोलियां देने के लिए अाए उसके पिता को थाना डिवीजन नंबर- 5 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज करके बुधवार अदालत में पेश किया गया, जहां से रिमांड हासिल करके उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। एएसआई प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान गांव फल्लेवाल निवासी नछतर सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने जगरांव पुलिस लाइंस में तैनात एएसआई मनजीत सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।

शिकायत में एएसआई मनजीत ने बताया कि मंगलवार उक्त हवालाती को अदालत में पेश करने के लिए उसकी व एएसआई सुरिंदर सिंह की ड्यूटी लगी थी। गांव फल्लेवाल निवासी उक्त आरोपित सुखपाल सिंह के खिलाफ थाना जोधां पुलिस ने 2015 में मारपीट व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में केस दर्ज किया था। उसे अदालत में पेश करने के बाद बाहर आकर जब वो हथकड़ी लगा रहा था, उसी दौरान आरोपित का पिता वहां आया। उसने सुखपाल सिंह काे प्लास्टिक का एक छोटा सा पैकेट पकड़ाया, जिस पर काले रंग की टेप लगी हुई थी। नजर पड़ने पर उन्होंने मौके पर ही उसे काबू करके पैकेट खोल कर चेक किया, तो उसमें से 230 नशीली गोलियां बरामद हुईं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी