डिजाइनर कलेक्शन के साथ लगा फैशन का तड़का

डिजाइनर कलेक्शन के साथ फैशन का तड़का देखने को मिला। भरे हाल में जैसे ही माडल्स विभिन्न कलेक्शन के साथ रैंप वाक पर उतरी तालियों की गूंज सुनने को मिली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:39 PM (IST)
डिजाइनर कलेक्शन के साथ लगा फैशन का तड़का
डिजाइनर कलेक्शन के साथ लगा फैशन का तड़का

जागरण संवाददाता, लुधियाना : डिजाइनर कलेक्शन के साथ फैशन का तड़का देखने को मिला। भरे हाल में जैसे ही माडल्स विभिन्न कलेक्शन के साथ रैंप वाक पर उतरी, तालियों की गूंज सुनने को मिली। ऐसा नजारा शुक्रवार यूएंडआइ इंटरनेशनल वीक के पहले दिन देखने को मिला, जिसका आयोजन होटल रेडिसन ब्लू में देखने मिला।

फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर तथा सराभा नगर का इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नालाजी (आइआइएफटी) भी फैशन वीक में एसोसिएटेड रहा। पहले दिन जहां अब्दुल रहमान-केतन, मुकेश एंड नाजिम-लिजा, ड्रीम जोन इलाहाबाद, रचित-केतन, सुलक्षणा-लिजा डिजाइनर्स के पइरधानों पर माडल्स ने रैंप वाक किया। वहीं आइआइएफटी के तेरह विद्यार्थियों की ड्रेस पर फैशन वीक में माडल्स ने रैंप वाक किया। खास बात यह रही कि फुलकारी थीम पर माडर्न टच दे ड्रेसिस में गाउन, ट्राउजर्स शोकेस किए गए जबकि दूसरा राउंड ब्राइडल कलेक्शन का रहा। वहीं फिक्की एफएलओ की बीस मेंबर्स ने भी पहले दिन बनारसी सिल्क से कांजीवरम ड्रेसिस को रैंप वाक के जरिए शोकेस किया। चेयरपर्सन राधिका गुप्ता के अनुसार फैशन वीक के दूसरे दिन भी बीस मेंबर्स रैंप वाक का हिस्सा बनेंगे।

chat bot
आपका साथी