किसान जमीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने के लिए पराली खेतों में मिलाएं : डा.गुरदीप सिंह

धान की कटाई शुरू होते ही खेतीबाड़ी विभाग भी हरकत में आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:49 PM (IST)
किसान जमीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने के लिए पराली खेतों में मिलाएं : डा.गुरदीप सिंह
किसान जमीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने के लिए पराली खेतों में मिलाएं : डा.गुरदीप सिंह

जागरण संवाददाता, जगराओं : धान की कटाई शुरू होते ही खेतीबाड़ी विभाग भी हरकत में आ गया है। खेतीबाड़ी विभाग की ओर से किसानों को गेंहू की फसल के लिए धान की पराली को आग न लगाने के लिए गांव-गांव ,खेत-खेत जागरूकता प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। ब्लाक खेतीबाड़ी अफसर डा.गुरदीप सिंह ने बताया कि खेतीबाड़ी विभाग व किसान भलाई विभाग की ओर से गांव-गांव जाकर उन किसानों को सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए पराली को जलाने के बजाए खेतों में मिलाकर जमीन की उपजाऊ शक्ति को कायम किया है। उन्होंने बताया कि गांव मलक, रूमी, मल्ला, कुलार व गुड़े में लगे किसान जागरूकता कैंप में किसानों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लाक खेतीबाड़ी अफसर डा.गुरदीप सिह,डीएओ डा.रमिदर सिंह, डा.जसवंत सिंह ने किसानों को पराली न जलाकर गेहूं की बीजाई करने के फायदे बताए। इस मौके पर डा. महिदर सिंह, नवदीप कौर, सुखमिदर सिंह, जगदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह,जसवंत सिंह,हरजिदर सिंह ,बूटा सिंह, नवतेज सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी