धान की रोपाई संबंधी किसान सरकारी आदेशों का करें पालन

पंजाब सरकार की ओर से खेती मशीनरी पर सब्सिडी देने के लिए आवेदन मांगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 02:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 02:00 AM (IST)
धान की रोपाई संबंधी किसान सरकारी आदेशों का करें पालन
धान की रोपाई संबंधी किसान सरकारी आदेशों का करें पालन

जागरण संवाददाता, जगराओं : पंजाब सरकार की ओर से खेती मशीनरी पर सब्सिडी देने के लिए आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में ब्लाक खेतीबाड़ी अफसर जगराओं डा. गुरदीप सिंह ने बताया कि किसान पराली संभालने वाली मशीनों जैसे बेलर, रेज, हैप्पी सीडर, जीरो-ड्रिल, सुपरसीडर, उल्टे-हल, चौपर व मल्चर के अलावा अन्य मशीनों जैसे स्प्रे पंप, कपास, मक्की बीजने वाले न्यूमैटिक प्लाटर, धान की सीधी रोपाई वाली मशीन पत्ती ट्रांस्प्लांटर, आलू बीजने, जमीन में से आलू निकालने वाली मशीनें, लेजर लेवलर, मेज ड्रायर आदि मशीनों के लिए आवेदन आनलाइन विभाग के पोर्टल एग्रीमशीनरीपीडाटकाम पर दे सकते है। पोर्टल पर अन्य किसानों की आइडी बनेगी। इसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाते की पूरी जानकारी, फोटो, जाति सर्टिफिकेट आदि दस्तावेज जरूरी हैं। किसानों को मान्यता प्राप्त फर्मों की सूची पोर्टल पर ही मिलेगी। मशीन की कीमत भी पोर्टल पर दी जा सकती है। सब्सिडी के लिए रजिस्टर्ड किसान ग्रुप, सहकारी सभा, पंचायते भी अप्लाई कर सकते है। कोई भी दस्तावेज आनलाइन अपडेट होंगे। इसके अलावा उन्होंने धान की रोपाई की तारीख सरकार की ओर से 10 जून तय किए जाने पर कहा कि किसानों को सरकार के इन आदेशों का पालन करने व कम समय लेने वाली धान की किस्में बीजने की सलाह दी है। डा. रमिदर सिंह खेतीबाड़ी विकास अफसर ने बताया कि धान पीआर 121 और पीआर-126 के अलावा बासमती की 1121 व 1509 का बीज खेतीबाड़ी दफ्तर में उपलब्ध है। किसान जरूरत के अनुसार खेतीबाड़ी दफ्तर से संपर्क कर सकते है। इस मौके पर डा. जसवंत सिंह खेतीबाड़ी विकास अफसर ने कहा कि इस समय मूंगी, मैथे व मक्की की फसल पर कीड़ों के हमले की रोकथाम संबंधी स्प्रे करने से पहले विभाग से जरूरत संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर लें और गैर जरूरी स्प्रे करने से बचें।

chat bot
आपका साथी