किसानों की ओर से शिअद की रैलियों का विरोध जायज : बैंस

लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान एवं हलका आत्म नगर से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने शिअद प्रधान सुखबीर बादल की ओर से की जा रही रैलियों की निदा की और कहा कि शिअद की रैलियों का किसानों द्वारा किया जा रहा विरोध जायज है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:43 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:43 PM (IST)
किसानों की ओर से शिअद की रैलियों का विरोध जायज : बैंस
किसानों की ओर से शिअद की रैलियों का विरोध जायज : बैंस

जागरण संवाददाता, लुधियाना : लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान एवं हलका आत्म नगर से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने शिअद प्रधान सुखबीर बादल की ओर से की जा रही रैलियों की निदा की और कहा कि शिअद की रैलियों का किसानों द्वारा किया जा रहा विरोध जायज है। संयुक्त किसान मोर्चे ने एलान किया था कि जो पार्टी चुनावी रैली करेगी वह किसान विरोधी होगी। लेकिन शिअद किसान आंदोलन को मजबूत करने के बजाय उसे कमजोर कर रहा है। बैंस वार्ड नंबर 47 में यूथ विग की ओर से आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब केंद्र ने तीन कृषि सुधार कानून लागू किए तब शिअद भाजपा के साथ थी। सबसे पहले इन कानूनों का विरोध लोक इंसाफ पार्टी ने किया था। शिअद खुद को किसान हितैषी साबित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए कोई काम नहीं किया। लोक इंसाफ पार्टी किसानेां के साथ खड़ी है और संयुक्त किसान मोर्चे की हर काल का पूरा समर्थन करती है। इस अवसर पर नवीन नाहर, सेम अरोड़ा, कुलविदर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी