संयुक्त किसान मोर्चा ने दिया परीक्षार्थियों के संघर्ष को समर्थन

संयुक्त किसान मोर्च ने लोक नेता कंवलजीत खन्ना की अगुआई में पंजाब भर में पुलिस फोर्स में भर्ती के लिए ली परीक्षा में हुई घपलेबाजी के खिलाफ सड़कों पर निकले नौजवानों के संघर्ष को समर्थन दिया। नौजवानों ने सरकार से मांग की है कि तीन दिसंबर को एक तरफ से साढ़े चार लाख में से केवल 23 हजार चुनकर लिए जा रहे ट्रायल को रद किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:49 PM (IST)
संयुक्त किसान मोर्चा ने दिया परीक्षार्थियों के संघर्ष को समर्थन
संयुक्त किसान मोर्चा ने दिया परीक्षार्थियों के संघर्ष को समर्थन

जागरण संवाददाता, जगराओं : संयुक्त किसान मोर्च ने लोक नेता कंवलजीत खन्ना की अगुआई में पंजाब भर में पुलिस फोर्स में भर्ती के लिए ली परीक्षा में हुई घपलेबाजी के खिलाफ सड़कों पर निकले नौजवानों के संघर्ष को समर्थन दिया। नौजवानों ने सरकार से मांग की है कि तीन दिसंबर को एक तरफ से साढ़े चार लाख में से केवल 23 हजार चुनकर लिए जा रहे ट्रायल को रद किया जाए। इस चयन को धक्केशाही करार देते नौजवानों ने ओपन ट्रायल करवाने की मांग की धरनाकारियों ने जोरदार समर्थन दिया। किसान नेताओं ने कहा कि लाखों की गिनती में फ्री घूम रहे नौजवानों को रोजगार की जरूरत है। मंगलवार को सुबह पहले परीक्षार्थियों ने लोक नेता कंवलजीत खन्ना की अगुआई में एसडीएम कार्यालय में एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार मनमोहन कौशिक को मांगपत्र दिया, फिर जगराओं मेन फिरोजपुर रोड पर पहलवान ढाबे के बाहर पुल पर धरना देकर रोष प्रकट किया। फिर बस स्टैंड व शहर के विभिन्न इलाकों में रोष रैली निकाली। इस संबंध में परीक्षार्थी बलकरण सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों की डीसी लुधियाना से बातचीत हो गई है और डीसी लुधियाना वरिदर शर्मा ने भरोसा दिया कि उनकी मांग को पंजाब सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी